शहर को स्मार्ट सिटी बनानेवाला हो विधायक प्रभात चौपाल : युवाओं ने खुल कर रखा अपना विचारविस चुनाव में विकास पर खरा उतरनेवाले को देंगे वोटअपने वोट की ताकत से बिहार की दशा बदलने का उत्साहफोटो-2इंट्रो-बिहार की धरती उर्वरा रही है. यहां जन्म लेनेवाले भारत का नेतृत्व करते आये हैं. पिछले तीन दशक से बिहार दुर्दशा झेल रहा है. विधानसभा चुनाव बिहार की दिशा तय करेगा. इस चुनाव को लेकर युवा खासा उत्साहित हैं. प्रभात खबर ने पहली बार वोट देनेवाले युवा मतदाओं का चौपाल लगाया. जेनिथ कोचिंग के परिसर में प्रभात खबर की टीम ने उनसे उनके अनुरूप बिहार के विकास पर चर्चा की. प्रस्तुत है युवाओं के सोच पर आधारित यह रिपोर्ट. गोपालगंज. लोकतंत्र का महापर्व एक नवंबर को मनाया जाना है. इस महापर्व में युवाओं की भूमिका काफी प्रमुख होगी. युवाओं का अपना नजरिया है. युवाओं को इस बार वैसे प्रत्याशी की तलाश है, जो अपने शहर गोपालगंज को स्मार्ट सिटी बनाने के प्रति संकल्पित हो. शहर को स्मार्ट सिटी बनाये बिना विकास की कल्पना बेकार साबित होगी. स्मार्ट सिटी के अनुरूप शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर हो. शहर में उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय को संस्थान खोलने की जरूरत. तकनीकी शिक्षा के लिए बेहतर संस्थानों की जरूरत यह शहर महसूस कर रहा है. यहां के छात्र दिल्ली, राजस्थान, देहरादून, मध्य प्रदेश, मुंबई, यूपी में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लाखों रुपये पानी की तरह बहाते हैं. बड़े संस्थानों की जरूरत गोपालगंज शहर को है. यह तब संभव है जब अपना शहर भी स्मार्ट सिटी बने. चौपाल में मुख्य रूप से शहर के विकास को लेकर ज्योति कुमारी, रीति कुमार राय, विकास ओझा, प्रिया कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, राज नंदनी कुमारी, शिवानी, शशि कुमार मिश्रा, सायमा परवीन, अनूप कुमार उपाध्याय, निशा कुमारी आदि ने संकल्प लिया कि एक नवंबर को अपने वोट से विकास करनेवाले विधायक चुनेंगे. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए करनी होगी पहल- शहर की सड़कों की सफाई के साथ प्रतिदिन हो कचरे का उठाव- सड़क के किनारे कचरा प्वाइंट बना कर रखा जाये डस्टबीन- नालों की प्रत्येक सप्ताह करायी जाये सफाई, ताकि पानी जमे नहीं- नालों को ड्रेनेज बना कर जलनिकासी की हो तत्काल व्यवस्था- शहर के हर घर में स्वच्छ पेयजल के लिए बिछायी जाये पाइप लाइन- घर-घर से कचरा उठाने के लिए नप को करना होगा मुकम्मल इंतजाम- शहर में बच्चों को खेलने के लिए चिल्ड्रेन पार्क की है जरूरत- शहर में व्यवस्थित हो ट्रैफिक, ताकि जाम से न जूझे शहरवासी- बेटियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की चौक-चौराहें पर हो तैनाती- टेक्निकल क्लासेज चलाने के लिए संस्थानों की स्थापना की जाये क्या सोचते हैं युवाचुनाव के दौरान नेता वादा न करें. वादा करते हैं, तो उसे पूरा करने का भी प्रयास करें. मतदाताओं को लुभानेवाले नेताओं को अब युवा समझ चुके हैं. हमें लुभानेवाला नहीं काम करनेवाले नेता की जरूरत है.फोटो-3 , पूजा कुमारी, रजवाही कालोनीअपने शहर में भी इंजीनियरिंग कॉलेज की जरूरत है. लड़के तो अन्य प्रदेशों में जाकर पढ़ाई कर लेते हैं, लेकिन लड़कियां सुरक्षा कारणों को लेकर अन्य प्रदेशों में जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होती हैं.फोटो-4, माया कुमारीबिहार में स्थिति बेहतर नहीं है. इसके पीछे नेता दोषी हैं. नारी सुरक्षा बिहार में नहीं है. जब तक सुरक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा की छोटे शहरों में व्यवस्था नहीं होती, तब तक विकास की बात बेकार है.फोटो-5, ज्योति गिरिमहिलाओं की सुरक्षा को लेकर कानून बनता है, लेकिन वह फाइलों में दम तोड़ने लगता है. हमें ऐसा सरकार चुनना होगा जो कानून को धरातल पर लाये. महिलाओं को जुल्म ढाहनेवालों के लिए कड़े कानून का प्रावधान हो.फोटो-6, निक्की कुमार सिंह, अरार मोड़जाति-धर्म से ऊपर उठ कर मतदान करना होगा. जब तक अपने मतों का प्रयोग कर एक बेहतर सरकार बनाने के लिए हम जागरूक नहीं होंगे तब तक विकास नहीं होगा. इस बार ठोक-बजा कर हम नेता का चुनाव करेंगे.फोटो-7, प्रियंका कुमारी, छात्राजाति-धर्म और समुदाय से जब तक ऊपर उठ कर हम अपना नेता नहीं चुनेंगे, तब तक शहर या गांव का विकास नहीं होगा. विकास के लिए हमें सबसे ऊपर उठ कर स्वच्छ नेता चुनना होगा. इस बार हम किसी के बहकावे में आनेवाले नहीं हैं. फोटो-8, सुशील कुमार, छात्र फोटो परिचय: 2. चौपाल में शामिल छात्र-छात्राएं 3. पूजा कुमारी 4. माया कुमारी 5. ज्योति कुमारी 6. निक्की कुमारी 7. प्रियंका कुमारी 8. सुशील कुमार सिंह
शहर को स्मार्ट सिटी बनानेवाला हो विधायक
शहर को स्मार्ट सिटी बनानेवाला हो विधायक प्रभात चौपाल : युवाओं ने खुल कर रखा अपना विचारविस चुनाव में विकास पर खरा उतरनेवाले को देंगे वोटअपने वोट की ताकत से बिहार की दशा बदलने का उत्साहफोटो-2इंट्रो-बिहार की धरती उर्वरा रही है. यहां जन्म लेनेवाले भारत का नेतृत्व करते आये हैं. पिछले तीन दशक से बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement