गोपालगंज : जिले का हर गांव अब 24 घंटे बिजली से रोशन होगा. सुविधाओं के दौर में अब जिले में एक और पावर ग्रिड होगा, जो विशेष रूप से हथुआ अनुमंडल के लिए होगा.
मंजूरी मिलने के बाद हथुआ पावर सब ग्रिड का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. उचकागांव प्रखंड के परसौनी में निर्माणाधीन इस पावर सब ग्रिड का प्रथम चरण में बाउंड्री कार्य पूरा कर लिया गया है.
विभाग ने जून, 2016 तक इसे चालू करने का लक्ष्य रखा है. इसके बन जाने के बाद हथुआ अनुमंडल के सातों प्रखंडों की बिजली सप्लाइ इसी ग्रिड से होगी. उम्मीद है कि इस ग्रिड के चालू होने से हर घर में 24 घंटे बिजली मिलेगी. वहीं, गोपालगंज ग्रिड पर भार कम हो जायेगा. विभाग इस कार्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है.