गोपालगंज : अगर आपको दशहरा मेले में पृथ्वी और कोलकाता का म्यूजियम देखना है, तो हजियापुर आइए. इस बार महाराजा दल श्री दुर्गापूजा समिति भक्तों के लिए खास पंडाल तैयार कर रही है.
कोलकाता के म्यूजियम में जहां माता की भव्य प्रतिमा विराजमान होगी, वहीं पृथ्वी में विश्व का मानचित्र दिखाया जायेगा. हाल में आये भूकंप का दृश्य भी पृथ्वी में आप देख सकते हैं.
इस बार भी यहां का पूजा पंडाल आकर्षक का केंद्र रहेगा. पूजा समिति के मुताबिक इस बार पंडाल के निर्माण में इस बार चार लाख रुपये खर्च आ रहे हैं,
जबकि लाइट की जिम्मेवारी स्थानीय राज लाइट हाउस को सौंपी गयी है. एलइडी लाइट से पंडाल और श्रद्धालुओं के आनेवाले मार्ग को सजाया जायेगा. साथ ही पूजा शुरू होने से विसर्जन तक महाप्रसाद और रात में भंडारा का आयोजन किया जाता है.
स्थानीय कलाकार है पंडाल निर्माता : दशहरा मेले में हर बार हजियापुर का पूजा पंडाल आकर्षक का केंद्र रहता है. यहां के पूजा पंडाल के निर्माता स्थानीय कलाकार बीपी सिंह हैं.
इनके साथ स्थानीय 20 कारीगर पिछले 20 दिनों से निर्माण कार्य में लगे हैं. कम लागत में बेहतर पंडाल बनाने का दावा यहां के पूजा समिति करते हैं.
20 फुट ऊंची होगी प्रतिमा : म्यूजियम में 20 फुट ऊंची और 40 फुट चौड़ी मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा होगी. मुजफ्फरपुर के मूर्ति कलाकार प्रतिमा को पिछले दो सप्ताह से बनाने में जुटे हैं. दुर्गा की प्रतिमा के साथ भगवान गणेश, कार्तिक, सरस्वती और धन की देवी मां लक्ष्मी की आकर्षक प्रतिमाएं विराजमान होंगी.
अध्यक्ष का कहना : पूजा समिति के अध्यक्ष रजत वर्णवाल की मानें, तो यहां सभी वर्ग के लोगों के सहयोग से दुर्गापूजा मनायी जाती है. इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है.
माता का दर्शन करने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पूजा समिति के सदस्य तैनात रहते हैं. पूजा की तैयारी में विशेष रूप से प्रदीप कुमार, संजय मौर्या, मुकेश कुमार, मोहित कुमार, पप्पू कुमार, तपेश्वर शर्मा आदि का योगदान रहता है.
पंडाल निर्माता का कहना : कोलकाता का म्यूजियम श्रद्धालुओं के बीच आकर्षक होगा. पंडाल के बाहर पृथ्वी का ग्लोब बनाया जा रहा है, जो 24 घंटे परिक्रमा करेगा. पूजा समिति और श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए इस बार म्यूजियम और पृथ्वी ग्लोबल बनाने का निर्णय लिया गया है.