भोरे : थाना क्षेत्र के खदही गांव में हुए रुबी हत्याकांड में शामिल आरोपित महिला को मृतका के परिजनों ने यूपी से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित महिला की जमकर पिटाई भी की गयी है.
वहीं महिला ने पकड़नेवाले युवकों पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस महिला के बयान पर युवकों से पूछताछ कर रही है.
बताया जाता है कि खदही गांव में हुए रुबी हत्या कांड में आरोपित की गयी राजकिशोर सिंह की पत्नी इशरावती देवी के यूपी में अपनी बड़ी बहन के यहां से छुपे होने की जानकारी मृतका के परिजनों को लगी. जानकारी मिलने पर युवक वहां पहुंचे, और आरोपित महिला इशरावती देवी को खामपार थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी मोती लाल सिंह के घर से पकड़ लिया.
बाद में युवकों ने उसे भोरे थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस को सौंपने के पूर्व युवकों द्वारा महिला की जमकर पिटाई भी की गयी थी.
वहीं इस मामले का दूसरा आरोपी राम इकबाल सिंह अभी भी फरार है. पुलिस अभिरक्षा में आरोपित महिला ने पकड़ कर लाये युवकों के विरूद्ध छेड़छाड़ करने व मार पीट करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने पकड़ कर लाये युवकों से पूछताछ कर रही है. वहीं घायल महिला का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने किया कि महिला के बयान पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल महिला का इलाज कराया जा रहा है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा.