Advertisement
खाप गांव को किया गया खाली, चौकसी
बंजारों की जिंदगी जी रहे पीड़ित गोपालगंज : गंडक नदी का कटाव जल स्तर घटने के साथ ही तेज होते जा रहा है. नदी का धारा गांव की तरफ है. मकशुदपुर गांव का अस्तित्व समाप्त होने के बाद खाप गांव के लोगों ने गांव को खाली कर दिया है. हालांकि खाप गांव के 75 फीसदी […]
बंजारों की जिंदगी जी रहे पीड़ित
गोपालगंज : गंडक नदी का कटाव जल स्तर घटने के साथ ही तेज होते जा रहा है. नदी का धारा गांव की तरफ है. मकशुदपुर गांव का अस्तित्व समाप्त होने के बाद खाप गांव के लोगों ने गांव को खाली कर दिया है. हालांकि खाप गांव के 75 फीसदी लोगों के घर पर आज नदी की धार बह रही है.
कल जहां चारों तरफ हरा – भरा और बच्चों से गुलजार रहनेवाले गांव में आज नदी की धारा पल-पल लोगों को तबाह करने पर तुली है. उधर, बाढ़ नियंत्रण विभाग बचाव कार्य से हाथ खड़े करते हुए तटबंधों की चौकसी तक ही सिमट कर रह गया है.
गंडक नदी में मंगलवार की शाम चार बजे वाल्मिकीनगर से 59 हजार क्यूसेक जल डिस्चार्ज किया गया है. जल डिस्चार्ज किये जाने से नदी का जल स्तर लगातार गिर रहा है. इसके कारण नदी उत्तरी क्षेत्र को छोड़ कर दक्षिण की तरफ अपना रुख करने लगी है. दक्षिण में जमीन छोड़ कर नदी का रुख खाप मकशुदपुर, जगीरी टोला, कटघरवा, ख्वाजेपुर पर अब सीधा अटैक कर रहा है.
खाप गांव के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अधिकतर लोगों ने अपने घरों को तोड़ कर ऊंचे स्थल पर शरण ले रखी है. गांव में मात्र 20-25 घर बचे हुए हैं. गांव के लोग नदी की धार को देख अपने अपने घरों को तोड़ने में लगे हैं. जिस घर को बनाने में 15-20 लाख रुपये खर्च करना पड़ा था, आज वे लोग बेघर होकर बंजारे की जिंदगी जी रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement