Advertisement
अपहर्ता को ग्रामीणों ने पकड़ कर पीटा
गोपालगंज : थावे थाने के कविलासपुर प्राथमिक विद्यालय से तीन बच्चों को अगवा करने पहुंचे अपराधियों की कोशिश नाकाम हो गयी. ग्रामीणों ने बच्चों के शोर मचाने पर एक अपहर्ता को दबोच लिया, जबकि अन्य बाइक से सीवान की ओर भाग निकले. पकड़े गये अपराधी की ग्रामीणों ने स्कूल में बंधक बना कर जम कर […]
गोपालगंज : थावे थाने के कविलासपुर प्राथमिक विद्यालय से तीन बच्चों को अगवा करने पहुंचे अपराधियों की कोशिश नाकाम हो गयी. ग्रामीणों ने बच्चों के शोर मचाने पर एक अपहर्ता को दबोच लिया, जबकि अन्य बाइक से सीवान की ओर भाग निकले.
पकड़े गये अपराधी की ग्रामीणों ने स्कूल में बंधक बना कर जम कर पिटाई की. बच्चों के अपहरण किये जाने से ग्रामीणों में आक्रोशथा. घटना की सूचना मिलने पर थावे और टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस काफी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों के कब्जे से अपराधी को गिरफ्तार कर थाने लायी. अपराधी की पहचान सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के उखही पूरब पट्टी निवासी शिव नारायण कलवार के रूप में हुई है.
अपहर्ताओं से मुक्त कराये गये बच्चे मांझा प्रखंड के कविलासपुर गांव के प्रेम साह का पुत्र सचिन, सरफुद्दीन शाह का पुत्र सबीर व अमजद अली का पुत्र मो कैश है. तीनों बच्चे गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ते हैं. बुधवार को तीनों स्कूल गये थे. बाइक पर सवार दो अपहर्ता स्कूल में घुसे. अपहर्ता अपने को बच्चों का रिश्तेदार बता कर जबरन बाइक पर बैठाने लगे.
बच्चों ने विरोध करते हुए शोर मचाया. तब तक आसपास के ग्रामीण पहुंच गये. ग्रामीणों को देख एक अपहर्ता बाइक लेकर भाग निकला. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि दो अपहर्ता ही स्कूल में गये थे, जबकि अन्य स्कूल से कुछ दूरी पर खड़े थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement