17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मरे, सात की हालत गंभीर

बरईपट्टी में तैनात की गयी डॉक्टरों की टीम हथुआ : प्रखंड की छाप पंचायत के बरईपट्टी गांव में डायरिया से एक ही घर के दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि सात की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गांव में डायरिया के प्रकोप से लोग आक्रांत हैं. मृतकों के घर में चीत्कार मची हुई […]

बरईपट्टी में तैनात की गयी डॉक्टरों की टीम
हथुआ : प्रखंड की छाप पंचायत के बरईपट्टी गांव में डायरिया से एक ही घर के दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि सात की स्थिति नाजुक बनी हुई है. गांव में डायरिया के प्रकोप से लोग आक्रांत हैं.
मृतकों के घर में चीत्कार मची हुई हे. वहीं, अन्य सात अस्पताल में बीमारी से जूझ रहे हैं. स्थिति को देखते हुए बरईपट्टी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की टीम तैनात की गयी है. बताया गया है कि बरईपट्टी गांव के गौतम राम की 36 वर्षीया पत्नी शांति देवी तथा उसकी 10 वर्षीया पुत्री मुन्नी कुमारी को शुक्रवार को डायरिया हुआ जिसमें इलाज के क्रम में देर रात मौत हो गयी.
वहीं, 10 बेटी मुन्नी शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया. बीमारी से पीड़ित 12 वर्षीया सरस्वती कुमारी का इलाज सीवान में चल रही है. इस बीमारी से पीड़ित सात लोगों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
इलाजरत मरीज नंदलाल की पुत्री पुष्पा कुमारी,रामशीष महतो की पुत्र नंदलाल महतो,वकील मिया के पत्नी हसीना खातून,अनवर अली के पुत्र अरमान अली,बंधु प्रसाद के पत्नी कमलावती देवी व जुवैर अली शामिल है.डायरिया का कहर गांव में शुक्रवार की शाम से शुरु हुआ. जिसमें शांति देवी की स्थिति बिगड़ गयी.
जिससे देर रात उसकी मौत हो गयी. वही सुपुत्री मुन्नी कुमारी की भी मौत शनिवार की सुबह हो गयी.वही सरस्वती कुमारी का इलाज नाजुक स्थिति में सीवान अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर स्थानीय स्वास्थय विभाग की टीम गांव में पहुंच कर कैप किये हुए हैं. एसडीओ प्रमोद कुमार राम, मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर बेहतर इलाज के लिए जानकारी ली. वही डीएस डॉक्टर उषा किरण वर्मा ने बताया कि अस्पताल में भरती ठीक है.
वही गांव में ब्लीचिंग पाउडर, ओआरएस आदि दवाइयां गांव में उपलब्ध करा दी गयी हैं. गांव में प्रभारी सिविल सजर्न डॉक्टर चंद्रिका साह, पीएसी प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह के नेतृत्व में टीम गांव में कैंप किये हुए हैं. वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र छाप में डीपीएम अजरुन कुमार ने पहुंच कर उपलब्ध दवाइयों की जानकारी लीं.
क्या कहते हैं अधिकारी
अनुमंडलीय अस्पताल में भरती सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की स्थिति ठीक है. गांव के डॉक्टर की टीम तैनात कर दी गयी है तथा लोगों को उचित सलाह दिया जा रहा है. गंदगी वाले स्थानों पर डीडीटी का छिड़काव किया जा रहा है तथा प्रत्येक स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
डॉ उषा किरण, उपाधीक्षक, अनुमंडलीय अस्पताल, हथुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें