गोपालगंज : एक बार फिर जिले के होनहार बच्चों ने सूबे में गोपालगंज का नाम रोशन किया है. सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में 11 बच्चों ने सफलता अजिर्त कर अपनी प्रतिभा सिद्ध की है. बताते चलें कि इन सभी सफल प्रतिभागियों ने शहर के बंजारी रोड स्थित ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय सह प्रतियोगिता केंद्र से तैयारी की थी.
सफलता हासिल करनेवाले बच्चों में इस बार आधी आबादी की संख्या अधिक है. इस प्रवेश परीक्षा में जहां एक तरफ सात लड़कियों ने बाजी मारी है, वहीं केवल चार लड़के ही सफल हो सके हैं.
जिन प्रतिभागियों ने प्रवेश परीक्षा परिणाम में अपना स्थान सुरक्षित किया है, उनमें प्रिया कुमारी, आकांक्षा कुमारी, माधवी कुमारी, ईशा राज, आरिभ जौहर अब्बास, दानिश अजीम, राजकुमार, कुलदीप कुमार, आयुष कुमार राजक, गरिमा कुमारी तथा रितिका राज शामिल हैं. प्राचार्य विक्रमा प्रसाद यादव ने कहा कि यह सब बच्चों की लगन और शिक्षकों की मेहनत से ही संभव हो पाया है.