स्वतंत्रता दिवस के दिन सारण नहर में लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मांझा थाने के पथरा गांव के पास से परिजनों ने शव को पानी से बाहर निकाला. शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. मृतक छात्र नगर थाना क्षेत्र के मुर्गिया गांव निवासी आबिद हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र […]
स्वतंत्रता दिवस के दिन सारण नहर में लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मांझा थाने के पथरा गांव के पास से परिजनों ने शव को पानी से बाहर निकाला.
शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. मृतक छात्र नगर थाना क्षेत्र के मुर्गिया गांव निवासी आबिद हुसैन का 11 वर्षीय पुत्र साजिद हुसैन था.परिजनों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एक दिन पूर्व छात्र साइकिल से स्कूल गया था.
स्कूल जाने के बाद वह वापस घर नहीं लौटा. उधर, परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी. दूसरे दिन स्वतंत्रता दिवस की सुबह नहर में शव मिला. उधर, परिजनों ने मांझा पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी. लेकिन, पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. परिजन आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला. इसके बाद सदर अस्पताल में नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.