स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बलिवन सागर हाइस्कूल के छात्रों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. 15 अगस्त की पूर्व संध्या स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सड़क से लेकर स्कूल परिसर की सफाई की. छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.
एचएम रामदेव प्रसाद ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छात्रों ने सड़क की सफाई कर स्वच्छता का संदेश लोगों में दिया. विद्यालय के शिक्षक और छात्रों के अभिभावक भी इस अभियान में शामिल होकर स्कूल और गांव को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया.
इस मौके पर विद्यालय के छात्र अमोद कुमार, अफजल राजा, सुमंत कुमार, अभिरंजन दूबे, धनंजय कुमार, विशाल कुमार, पिंटू कुमार, अमजद अली, हरेंद्र कुमार आदि थे.