Advertisement
इलाके में अफरा-तफरी
गंडक नदी का जल स्तर घटने से बढ़ा कटाव गोपालगंज : गंडक नदी के जल स्तर के घटने के साथ ही कटाव का खतरा बढ़ गया है. पतहरा तटबंध पर कटाव का खतरा बरकरार है. नदी का कटाव जगीरी टोले के दो वार्डो में तेज हो गया है. मकसुदरपुर, खाप गांव को आगोश में लेने […]
गंडक नदी का जल स्तर घटने से बढ़ा कटाव
गोपालगंज : गंडक नदी के जल स्तर के घटने के साथ ही कटाव का खतरा बढ़ गया है. पतहरा तटबंध पर कटाव का खतरा बरकरार है. नदी का कटाव जगीरी टोले के दो वार्डो में तेज हो गया है. मकसुदरपुर, खाप गांव को आगोश में लेने के बाद नदी अब जगीरी टोले को निशाना बना रही है.
गांव में कटाव से अफरा – तफरी का माहौल देखा जा रहा है. अब तक 142 परिवार इस वर्ष गंडक नदी के कटाव से बेघर हो चुके हैं. इनका सपनों के घर नदी में बह रहे हैं. नदी का रुख दक्षिण होने से बांध भी सुरक्षित नहीं है. हालांकि नेपाल में तेज हो रही बारिश तथा भूस्खलन को देखते हुए गंडक नदी के तटवर्ती इलाके में हाइ अलर्ट किया गया है. नेपाल के द्वारा वाल्मीकि नगर बराज से कभी भी अचानक पानी छोड़ने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
उधर, वाल्मीकिनगर बराज से मंगलवार की शाम 1.41 लाख क्यूसेक जल डिस्चार्ज किये जाने की सूचना है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता बासुकी नाथ प्रसाद, कार्यपालक अभियंता शरत कुमार, सहायक अभियंता सचिन कुमार आदि ने पतहरा और मशान थाना के तटबंधों पर जाकर स्थिति की जानकारी ली तथा तटबंधों को फिलहाल सुरक्षित बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement