12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैली के लिए चला जनसंपर्क

* राजद की परिवर्तन रैली के दो दिन शेषगोपालगंज : 15 मई को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली की सफलता को लेकर जिला राजद के नेताओं ने अपना दौरा तेज कर दिया है. जिला राजद के वरिष्ठ नेता म. काशीम के नेतृत्व में कटेया ,विजयीपुर ,पंचदेवरी ,फुलवरिया हथुआ ,उचकागांव कुचायकोट , थावे […]

* राजद की परिवर्तन रैली के दो दिन शेष
गोपालगंज : 15 मई को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली परिवर्तन रैली की सफलता को लेकर जिला राजद के नेताओं ने अपना दौरा तेज कर दिया है. जिला राजद के वरिष्ठ नेता म. काशीम के नेतृत्व में कटेया ,विजयीपुर ,पंचदेवरी ,फुलवरिया हथुआ ,उचकागांव कुचायकोट , थावे गोपालगंज , माझा ,व बरौली प्रखंडों का दौरा जिला राजद के निर्देश पर किया गया.

श्री कासीम ने कहा कि दौरा के दौरान नीतीश सरकार के प्रति हर व्यक्ति में काफी असंतोष पाया गया. जनता परिवर्तन चाहती है. दौरा में आनंद राय , विशाल यादव ,मुशा यादव , नगीना यादव , एसहक उर्फ भोला मिया , विजय कुमार अमन , यादवचंद्र गुप्ता ,राघव यादव ,परशुराम गुप्ता , रहमत अली ,योगेंद्र यादव , सुरेश प्रसाद यादव ,दिग्विजय तिवारी , रामाज्ञा यादव ,अर्जुन यादव आदि थे . वही दूसरी तरफ मांझा प्रखंड के पूर्वी मांझा पश्चिमी ,सिपाह ,बथुआ ,सफापुर , बंगरा ,शेखपरसा , प्रतापपुर , पैठानपटी आदि पंचायतों में दौरा किया गया. दौरा में प्रखंड राजद अध्यक्ष के साथ जिला राजद के वरिष्ठ नेता म. काशीम आदि उपस्थित थे.

* रैली की सफलता का आह्वान
राजद के जिला कार्यालय में हुई एक बैठक में छात्र राजद के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव तथा छात्र राजद के पदाधिकारियों ने जिले के समस्त छात्र -छात्राओं एवं जिलेवासियों को शामिल करने के लिए यह निर्णय लिया .जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव ने बताया कि नीतीश सरकार के खिलाफ 15 मई को परिवर्तन रैली है. परिवर्तन रैली में समस्त छात्र- छात्राओं एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तथा इस रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए छात्र राजद द्वारा शहर में आह्वान जुलूस निकाला जायेगा. रैली में शामिल होने के लिए लोगों से अपील करेगा. जुलूस 13 मई को निकलेगा. जुलूस में जिले के समस्त छात्र -छात्राएं एवं युवा शामिल रहेंगे.

बैठक में अमिताभ यादव , परेवज अहमद ,अबुल हसन ,विशाल यादव ,मिंटू ,गुफरान ,अनुभव यादव ,सोनू कुमार ,अंकित यादव ,विकास कुमार , निशांत कुमार ,धर्मराज मांझी , मुकुल बैठा ,प्रशांत सिंह ,दीपक जायसवाल ,मुकेश यादव ,अंजली सिंह ज्योति राजपुत , शिला ,रीना ,संजय यादव ,फरहान खान , घोष यादव आदि छात्र नेता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें