-प्रबंध निदेशक ने जिला प्रबंधन से पूछा स्पष्टीकरण -मामला बैकुंठपुर गोदाम का संवाददाता, गोपालगंजआखिर गोदाम में रखे चावल और गेहूं क्यों और कैसे सड़ गये. प्रबंध निदेशक ने एसएफसी के जिला प्रबंधक से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पूछा हैं. गौरतलब है कि बैकुंठपुर गोदाम में वर्ष 2010 के पूर्व भंडारित 283.83 क्विंटल गेहूं तथा 932.05 क्विंटल चावल क्षतिग्रस्त हो गया हैं. प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने पत्र भेज कर प्रबंधक से पूछा हैं कि उक्त खाद्यान किस योजना का हैं तथा किसके प्रभार में क्षतिग्रस्त हुआ हैं उस समय जिला प्रबंधक और गोदाम का प्रभारी सहायक प्रबंधक कौन था और किस परिस्थिति में खाद्यान भंडारित रहा और 2010 से गोदाम बंद पड़ा रहा. अबतक दोषी पदाधिकारी पर क्या कार्रवाई हुई तथा नहीं हुई तो चिन्हित कर क्षति की राशि वसूलने की कार्रवाई करते हुए सूचित की जाये. इधर प्रबंध निदेशक के भेजे गये पत्र के विभाग की बेचैनी बढ़ गयी है वहीं डीएम ने जांच का आदेश दे दिया हैं.
कैसे सड़ गये 12 सौ क्विंटल खाद्यान
-प्रबंध निदेशक ने जिला प्रबंधन से पूछा स्पष्टीकरण -मामला बैकुंठपुर गोदाम का संवाददाता, गोपालगंजआखिर गोदाम में रखे चावल और गेहूं क्यों और कैसे सड़ गये. प्रबंध निदेशक ने एसएफसी के जिला प्रबंधक से पूरे मामले पर स्पष्टीकरण पूछा हैं. गौरतलब है कि बैकुंठपुर गोदाम में वर्ष 2010 के पूर्व भंडारित 283.83 क्विंटल गेहूं तथा 932.05 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement