संवाददाता, गोपालगंजसात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करनेवाले पति ने दहेज में मांगी गयी रकम एवं सामान नहीं मिला, तो पति गर्भवती पत्नी को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया. हालांकि बाद में एक बच्चे ने जन्म लिया. थोड़ा ठीक होने पर पत्नी बच्चे को गोद में लिये महिला थाना पहुंची तथा आपबीती बताते हुए पति सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोजाहीदपुर गांव की राम सती देवी की शादी 24 अप्रैल, 2014 को उचकागांव क्षेत्र के दहीभता (तकिया टोला गांव) के नंद लाल महतो के साथ हुई थी. ससुराल जाते ही दहेज में फर्नीचर, टीबी तथा मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण प्रताडि़त किया जाने लगा. कई बार विवाहिता को खाना तक नहीं दिया जाता तथा मारपीट की जाती रही. इसके लिए कई बार पंचायती भी हुई लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई. इसी बीच महिला गर्भवती भी हुई लेकिन मारपीट की जाती रही. थानाध्यक्ष सरिता कुमारी से न्याय की गुहार लगायी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं.
तोड़ा सात जन्मों का बंधन, अस्पताल में छोड़ हुआ फरार
संवाददाता, गोपालगंजसात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करनेवाले पति ने दहेज में मांगी गयी रकम एवं सामान नहीं मिला, तो पति गर्भवती पत्नी को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया. हालांकि बाद में एक बच्चे ने जन्म लिया. थोड़ा ठीक होने पर पत्नी बच्चे को गोद में लिये महिला थाना पहुंची तथा आपबीती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement