20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मानित करेगा प्रभात खबर

गोपालगंज : जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह शहर के आंबेडकर भवन में 26 जुलाई को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावानों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर जाने-माने शिक्षाविद, अधिकारी और गण्यमान्य सम्मानित करेंगे. प्रत्येक मां-बाप, समाज, गांव, राज्य और देश का यह सपना होता है […]

गोपालगंज : जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह शहर के आंबेडकर भवन में 26 जुलाई को आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में जिले के प्रतिभावानों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर जाने-माने शिक्षाविद, अधिकारी और गण्यमान्य सम्मानित करेंगे.
प्रत्येक मां-बाप, समाज, गांव, राज्य और देश का यह सपना होता है कि हमारे सपूत ऊंचाइयों का एक लंबा सफर तय करें. कई ऐसे छात्र-छात्रएं हैं, जो अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान बना कर न सिर्फ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है बल्कि उसने सपनों को भी साकार किया है.
प्रभात खबर ऐसे प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें और निखारने के लिए प्रयासरत है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी हाइ स्कूल एवं इंटर तृतीय टॉपर रहे हैं. विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्वत परिषद के महासचिव डॉ कामेश्वर उपाध्याय होंगे. डीएम, एसपी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित कई अधिकारी छात्र-छात्राओं की हौसला -अफजाई करेंगे.
प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए प्रायोजक के रूप में नगर पर्षद, गोपालगंज, नगर पंचायत, बरौली, सिंह एग्रो एजेंसीज, दुल्लम ऑटो पावर, बिहार विकास विद्यालय, हरसन हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर गोपालगंज, आइटी पार्क, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, गोपालगंज, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, एसएस बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीबीएससी पब्लिक स्कूल, शताक्षी सिविल सर्विसेज एकेडमी, ज्ञान लोक आवासीय विद्यालय सह प्रतियोगिता केंद्र, चैतन्य गुरुकुल स्कूल, चमनपुरा व डॉ नंदी ग्रेस इंग्लिश स्कूल, गोपालगंज कार्यक्रम में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें