योजना राशि की हुई समीक्षादिये गये आवश्यक दिशा निर्देश संवाददाता, गोपालगंजउपनिदेशक शिक्षा विभाग निदेशालय सह नोडल ऑफिसर प्रभारी पदाधिकारी रामानंदन प्रसाद ने जिले में वितरित होनेवाली योजना राशि को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. विभागीय निर्देश के आलोक में 20 से 27 जुलाई के बीच कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं में विभिन्न योजना राशि मुहैया करायी जानी है. श्री प्रसाद ने डीइओ प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय आदेशों के अक्षरश: पालन करने पर जोर देते हुए इसे सफल बनाने पर बल दिया. गौरतलब है कि योजना राशि वितरण को लेकर राशि उपआवंटित की जा चुकी है. विभागीय पदाधिकारी से लेकर सभी डीडीओ व प्रधानाध्यापक योजना राशि के वितरण को लेकर इसकी तैयारी में जुट गये हैं. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी डीडीओ व प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि यह कार्य समय सीमा के अंदर हर हालत में पूरा किया जा सके. उन्हांेने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि डीडीओ व प्रधानाध्यापक तय तिथि के पहले राशि का उठाव कर लें ताकि समय से छात्र-छात्राओं को योजना राशि का वितरण किया जा सके. योजना राशि के वितरण को लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल व्याप्त है. मौके पर डीइओ अशोक कुमार,डीपीओ स्थापना योजना एवं लेखा अरुण कुमार ठाकुर, पीओ स्थापना मनोज कुमार के अलावा कई बीइओ आदि उपस्थित थे.एक नजर में प्राथमिक विद्यालय – 987मध्य विद्यालय -661नवसृजित प्राथमिक विद्यालय- 119बुनियादी विद्यालय – 009राजकीय उच्च विद्यालय -50प्रोजेक्ट विद्यालय- 06अल्पसंख्यक विद्यालय- 05उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय – 60अनुदानित विद्यालय- 29
BREAKING NEWS
कैं प लगा कर बांटी जायेगी छात्र-छात्राओं में बांटी जायेगी राशि
योजना राशि की हुई समीक्षादिये गये आवश्यक दिशा निर्देश संवाददाता, गोपालगंजउपनिदेशक शिक्षा विभाग निदेशालय सह नोडल ऑफिसर प्रभारी पदाधिकारी रामानंदन प्रसाद ने जिले में वितरित होनेवाली योजना राशि को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. विभागीय निर्देश के आलोक में 20 से 27 जुलाई के बीच कैंप के माध्यम से छात्र-छात्राओं में विभिन्न योजना राशि मुहैया करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement