10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैक्स प्रबंधकारिणी के रिक्त पदों पर चुनाव का कार्यक्रम तय

राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तिथि की घोषित चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन जिले के सभी प्रखंडों में होगा चुनाव गोपालगंज. पैक्स में प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव कराने का निर्णय राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा लिया गया है. जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों का […]

राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तिथि की घोषित चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन जिले के सभी प्रखंडों में होगा चुनाव गोपालगंज. पैक्स में प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के रिक्त पदों पर चुनाव कराने का निर्णय राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा लिया गया है. जिसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों का चुनाव कराया जाना है. ताकि प्रबंधकारिणी समिति सदस्यों के रिक्त 176 पदों को भरा जा सके. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बताया की सभी रिक्त पदों पर चुनाव कराये जाने को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार का निर्देश प्राप्त हो गया है. जिसके तहत चुनाव कराने के कार्यों की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. ताकि पैक्स प्रबंधकारिणी समिति का चुनाव ठीक ढंग से कराया जा सके. प्रखंडवार रिक्त पदों की संख्या हथुआ-21उचकागांव – 08कटेया -08पंंचदेवरी -06फुलवरिया -10बरौली -18गोपालगंज -12मांझा -15थावे -07कुचायकोट -22सिधवलिया -08भोरे -08विजयीपुर -13बैकुंठपुर -20कुल – 176निर्धारित चुनाव कार्यक्रम सूचना प्रकाशन की तिथि -20 जुलाई, 15नामांकन की तिथि – 05 व 06 अगस्त, 15 नामांकन पत्रों की जांच – 07 अगस्त, 15नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन – 08 अगस्त, 15मतदान – 18 अगस्त, 15 (समय – 07 बजे सुबह से 03 बजे दोपहर तक)मतगणना – 19 अगस्त, 15क्या कहते हैं पदाधिकारी पैक्स प्रबंधकारिणी के रिक्त पदों पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव कराया जा सके. शाहजहां डीपीआरओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें