गोपालगंज : वातानुकूलित बोगियों में यात्रियों को अब डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेगा. यानी, बेडरोल के रूप में मिलनेवाला कंबल, चादर और तौलिया आदि को लेकर आये दिन होनेवाली किचकिच अब दूर. रेलवे बोर्ड ने तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन, पहले वह लोगों की राय जानना चाहता है. इसके लिए उसने पहल भी शुरू कर दी है. रेलवे की वेबसाइट पर लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं.
आम जनता वेबसाइट पर अपनी राय दे सकते हैं. इसी के आधार डिस्पोजेबल बेडरोल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जायेगा. रेलवे बोर्ड का यह सर्वे सिर्फ बेडरोल (कंबल, चादर, तकिया, तौलिया आदि) के लिये है. लेकिन, सवाल लोगों के उम्र, व्यवसाय, संतुष्टि, किराया यात्रा और पसंद से संबंधित भी हैं. बोर्ड का कहना है कि वह लोगों की महत्वपूर्ण राय और पसंद को गोपनीय रखेगा. अगर लोग डिस्पोजेबल बेडरोल की वकालत करते हैं, तो दोबारा उपयोग में आनेवाला बेडरोल ट्रेनों से गायब हो जायेगा.
इस नयी व्यवस्था में बेडरोल का चार्ज तो अधिक हो जायेगा, लेकिन गंदगी आदि की शिकायत हमेशा के लिए दूर हो जायेगी. ट्रेनों में मिलनेवाले बेडरोल को यात्रा ी ही डिस्पोज (नष्ट) कर देंगे, अपने साथ भी ले जा सकते हैं. नष्ट करने पर उसका दुष्प्रभाव भी नहीं होगा. अक्सर, बेडरोल को लेकर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रा ी परेशान रहते हैं. गंदगी की शिकायत रोजाना होती है. इधर, बेडरोल के गायब होने की शिकायत भी बढ़ गयी है.
इसका खामियाजा कोच अटेंडेंट को भुगतना पड़ता है. आये दिन उनका वेतन कटता रहता है. हालांकि, पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जोन के प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लाउंड्री स्थापित है. इसके बाद भी यात्रियों को पर्याप्त मात्र में साफ-सुथरा बेडरोल नहीं मिल पा रहा. यात्री भी उपयोग किया हुआ बेडरोल नहीं चाहते हैं.
यात्रियों से पूछे गये 35 सवाल : डिस्पोजेबल बेडरोल के लिए आम जनता से 35 सवाल पूछे जा रहे हैं.
इन सवालों में यात्रियों की मंशा स्पष्ट हो रही है. पहला सवाल ही एज ग्रुप को लेकर है. फिर, व्यवसाय और संतुष्टि. क्या साफ-सुथरा तौलिया और कंबल मिलता है. क्या आप डिस्पोजेबल बेडरोल पसंद करेंगे. उसके लिए कितना खर्च कर सकेंगे, 60 या अधिकतम 150 रु पये. कॉटन की सफेद चादर से संतुष्ट हैं या कलर और प्रिंटेड चाहिए. वातानुकूलित की किस श्रेणी में यात्रा पसंद करते हैं और माह में कितनी बार आदि.