Advertisement
कुचायकोट पुलिस ने बरामद किया लाखों का गांजा
कुचायकोट : नेपाल से भारत के इस क्षेत्र में गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का कुचायकोट पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की टीम ने मनियारा में छापेमारी कर तस्करी के लिए रखे गये 36 किलो गांजे को बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.80 लाख रुपये कीमत आंकी गयी है. हालांकि तस्कर […]
कुचायकोट : नेपाल से भारत के इस क्षेत्र में गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का कुचायकोट पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की टीम ने मनियारा में छापेमारी कर तस्करी के लिए रखे गये 36 किलो गांजे को बरामद किया है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.80 लाख रुपये कीमत आंकी गयी है. हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
तस्करों के खिलाफ कुचायकोट थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह को मुखबिरों ने कुछ अपराधियों के मनियारा के दारोगा यादव के घर छिपे होने की बात कही. थानाध्यक्ष, एसआइ रामनाथ राम की टीम ने दारोगा यादव की घर की घेराबंदी कर दी. हालांकि तस्कर निकल कर भागने में सफल हो गये. सर्च के दौरान तीन अलग-अलग बोरों में रखा गया गांजा बरामद किया गया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्करों का नेटवर्क नेपाल तक फैला है.
नेपाल से गांजा लाकर बिहार और यूपी के सीमावर्ती इलाकों के बाजारों में बेचने का काम करते थे. इस मामले में तस्कर दारोगा यादव, मिथिलेश यादव, मुन्ना यादव, पन्ना यादव तथा रंगीला यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इनके नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है. इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement