30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाले के विरोध में आप ने किया मार्च

-भाजपा सरकार पर साधा निशाना -मध्य प्रदेश के सीएम पर लगाया आरोप फोटो नं-11गोपालगंज. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापमं घोटाला के विरोध में शहर में विरोध मार्च निकाला. शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए विरोध मार्च आंबेडकर चौक पहुंचा. जिला संयोजक सोनू राज ने कहा कि भाजपा की सरकार जहां […]

-भाजपा सरकार पर साधा निशाना -मध्य प्रदेश के सीएम पर लगाया आरोप फोटो नं-11गोपालगंज. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने व्यापमं घोटाला के विरोध में शहर में विरोध मार्च निकाला. शहर के विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए विरोध मार्च आंबेडकर चौक पहुंचा. जिला संयोजक सोनू राज ने कहा कि भाजपा की सरकार जहां भी है, वहां अमन-चैन नहीं है. लोग ने भ्रष्टाचार, अत्याचार और भुखमरी से त्रस्त है. राजस्थान-मध्य प्रदेश की सरकार हो या केंद्र सरकार, भाजपा का मिशन व्यवसायी को खुश रखना है. संविधान में सबको बोलने का हक है, लेकिन यह सरकार बोलने का हक भी छीन रही है. व्यापमं घोटाले के उजागर होते ही मौत का सिलसिला चल पड़ा है. एक, दो गवाह संयोग से मर सकते हैं. अब तक इस घोटाले के राज से जुड़े 49 लोगों की मौत हो चुकी है. फिर भी सीएम शिवराज सिंह का बयान गैरजिम्मेदराना है. शिवराज सिंह सरकार सोती रही और मौत और घोटाले का सिलसिला चलता रहा. लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने का नारा दिया. आखिर वे अच्छे दिन किसके लिये आये, अमीरों या गरीबों के लिये . मध्य प्रदेश की घटना पड़े केंद्र सरकार चुप्पी साधे है. व्यापमं घोटाले की जांच सीबीआइ से नहीं, बल्कि उच्चतम न्यायालय के जज से कराने की जरूरत हैं, क्योंकि इसमें पत्र कार सहित 49 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री को स्वत: इस्तीफा दे देना चाहिए. विरोध मार्च में राजन कुमर सिंह, पृथ्वी राज, मुकुंद तिवारी, संदीप कुमार सिंह, नवनीत कुमार, रूपेश कुुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, बलबीर कुमार, जटा शंकर, फिरोज आलम, चंदन कुमार, शैलेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें