17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत पर जश्न में डूबा शहर

विधान परिषद चुनाव परिणाम : सड़कों पर थिरकते रहे राजग के कार्यकर्ता गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत से पूरा शहर जश्न में डूब गया. चुनाव परिणाम घोषित होते ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. कही अबीर गुलाल उड़ा कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी जा रही थी. तो पटाखा […]

विधान परिषद चुनाव परिणाम : सड़कों पर थिरकते रहे राजग के कार्यकर्ता
गोपालगंज : विधान परिषद चुनाव में भाजपा की जीत से पूरा शहर जश्न में डूब गया. चुनाव परिणाम घोषित होते ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. कही अबीर गुलाल उड़ा कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी जा रही थी. तो पटाखा छोड़ कर जश्न मनाया जा रहा था. शहर के आंबेडकर चौराहे पर अति उत्साह में कार्यकर्ताओं ने दस के नोटों को हवा में उड़ाने लगे.
हजारों की संख्या में नोट को मतगणना केंद्र के बाहर उड़ाया गया. चुनाव परिणाम को लेकर बंजारी स्थित आदित्य नारायण पांडेय की आवास पर सुबह से ही जीत की तैयारियां चल रही थीं. उनके आवास को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. चुनाव परिणाम की खबर पर लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय, सांसद जनक राम, भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मनंद राय, राजू चौबे, विधायक सुबास सिंह, पूर्व पर्यटन मंत्री राम प्रवेश राय, शिव कुमार उपाध्याय, उमेश प्रधान, कृष्ण शाही, राजेश कुमार सिंह, प्रेम शंकर, रालोसपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रामा मिश्र, ध्रुप दुबे, बुढ़न मिश्र, सरपंच रामाश्रय मिश्र के साथ आदित्य नारायण पांडेय का विजय जुलूस उनके आवास से निकला. इस दौरान आंबेडकर चौराहा तक कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए पहुंचे. आदित्य नारायण पांडेय गाड़ी पर खड़ा होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे तो पीछे काली प्रसाद पांडेय लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए देखे गये.
विजय जुलूस के दौरान जाम से जूझता रहा शहर : विजय जुलूस के दौरान पूरा शहर जाम से जूझने लगा. जाम के कारण घंटों शहर का आवागमन ठप हो गया. शहर की अन्य सड़कें भी जाम से जूझने लगीं.
चारों तरफ जाम के कारण लोग परेशान हो उठे. विजय जुलूस के दौरान बंजारी से लेकर आंबेडकर चौराहा तक जाम रहा. अचानक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते हुए निकले. जिससे पूरा शहर ठहर गया. कड़ी चौकसी के बीच हुई मतगणना : विधान परिषद चुनाव की मतगणना के लिए शहर के आंबेडकर चौक पूरी तरह से सील कर दिया गया था. थ्री लेयर सुरक्षा के बीच मतगणना का काम निर्धारित समय चुनाव प्रेक्षक दरभंगा के आयुक्त आरके खंडेलवाल की मौजूदगी में शुरू हुआ.
डीएम कृष्ण मोहन, पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह, डीडीसी सुनील कुमार, वरीय अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां, हथुआ के एसडीओ प्रमोद राम के अलावे वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण, परमानंद साह, डीसीएलआर अरविंद कुमार, डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता राधाकांत, डीपीओ रजनीश कुमार राय, एएसपी अनिल कुमार, इंस्पेक्टर संजीव कुमार मतगणना में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर चौकस दिखे तो थावे के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह प्रवेश गेट पर तैनात थे .तो मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार मतगणना केंद्र की सुरक्षा संभाले हुए थे.
कुचायकोट के थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, उचकागांव के थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार, मीरगंज के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष रामअयोध्या पासवान केंद्र के बाहर की सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. बैरेकेंटिंग के भीतर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें