-डीइओ से नियोजित शिक्षक महासंघ का शिष्टमंडल मिला -डीइओ ने जारी किया संशोधन आदेश गोपालगंज. जिला नियोजित शिक्षक संघ के घटक बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में डीइओ से मिला. पूर्व में हड़ताल अवधि के समंजन में कई तकनीकी कठिनाइयों के कारण इसमें संशोधन की मांग की गयी. डीइओ ने पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए इसकी सूचना डीपीओ स्थापना, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों सहित संबंधित शिक्षक संघ को दे दी है. आदेश के तहत प्रधान सचिव शिक्षा विभाग के आदेशानुसार छुट्टी के दिनों में कार्य लेकर हड़ताल अवधि को समंजित करना है. इसमें गृष्मावकाश की अवधि 8 जून से 14 जून तक कुल कार्यदिवस छह दिनों को गैर शैक्षणिक कार्य के रूप में समंजित कर लिया गया है. शेष 16 कार्य दिवस की हड़ताल अवधि का समंजन रविवार व शुक्रवार अवकाश के दिनों में शिक्षकों से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. शिष्टमंडल में जमशेद आलम, शिवेंद्र कुमार, कमलेश,राजीव लोचन, मन्नुजी पांडेय, अनिल कुमार, विनोद सिंह, राजन पांडेय व सत्येंद्र कुमार आदि थे.हड़ताल अवधि की समंजन तालिकारविवार अवकाश में कार्य तिथि हिंदी माध्यम में जुलाई -12,19,29अगस्त – 02,09,16,23,30सितंबर – 06,13,20,27अक्तूबर -4,11,18,25शुक्रवार अवकाश में कार्य तिथि उर्दू माध्यम में जुलाई – 10,17,24,31अगस्त – 07,14,21,28सितंबर – 04,11,18,25अक्तूबर – 02,09,16,23
BREAKING NEWS
हड़ताल अवधि समंजन में हुआ संशोधन
-डीइओ से नियोजित शिक्षक महासंघ का शिष्टमंडल मिला -डीइओ ने जारी किया संशोधन आदेश गोपालगंज. जिला नियोजित शिक्षक संघ के घटक बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में डीइओ से मिला. पूर्व में हड़ताल अवधि के समंजन में कई तकनीकी कठिनाइयों के कारण इसमें संशोधन की मांग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement