28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से राहत, पर जलजमाव से आफत

जलजमाव के कारण लग रहा जामसब्जी मंडी में जाम में फंसे रहे लोगफोटो-4 गोपालगंज. मॉनसून की बारिश ने भले की गरमी से राहत दी हो. लेकिन, बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव है. बात अस्पताल से स्टेशन जानेवाली रोड की हो, या सब्जी मंडी की […]

जलजमाव के कारण लग रहा जामसब्जी मंडी में जाम में फंसे रहे लोगफोटो-4 गोपालगंज. मॉनसून की बारिश ने भले की गरमी से राहत दी हो. लेकिन, बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव है. बात अस्पताल से स्टेशन जानेवाली रोड की हो, या सब्जी मंडी की गुरुवार को हर जगह जलजमाव और जाम की स्थिति देखी गयी. दूसरे क्षेत्रों में भी ऐसा ही हाल था. जब लोग गलियों की सहारे निकलने की कोशिश करते, तो उधर भी जाम ही मिलता. नगर पर्षद को कोसते रहे लोगजाम में फंसे लोगों का रोना था कि जलजमाव का यह दर्द केवल इस मॉनसून का नहीं है. कई वषार्े से यही हाल है. जब -जब बरसात होती है तब तब जलजमाव होता है. उधर, नगर पर्षद प्राय: नाले साफ भी कराता है लेकिन थोड़ी सी बारिश यह बता देती है कि नाले तो साफ हुए ही नहीं. अगर नाले साफ रहते और निकासी की व्यवस्था दुरु स्त होती, तो बारिश होती रहती और पानी निकलता रहता.32.4 एमएम बारिश24 घंटों में 32.4 एमएम बारिश हुई. बारिश होने से मौसम सुहाना रहा. शहर के भीतरी इलाकों में जम कर बारिश हुई. लेकिन बाहरी क्षेत्रों में बस फुहारें ही गिरीं. दो दिनों तक रह-रह कर होगी बारिशमौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें तो मॉनसून की जद में उत्तर बिहार है. बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है और अगले एक दो – दिनों तक ऐसा बना रहेगा. रह-रहकर बादल बरसेंगे. तपिश (लोकल हीटिंग) भी हो रही और आर्द्रता भी बनी हुई. जब -जब इनका मेल होगा, तब -तब बादलों की उमड़ -घुमड़ होगी और मेघ बरस पड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें