मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी पर प्रत्याशी ने लगाये गंभीर आरोप बीच-बचाव के बाद शांत हुआ मामला, शुरू हुई वोटिंग फोटो न. 20 गोपालगंज. सदर प्रखंड के मतदान केंद्र पर मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के दौरान यूपीए के प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू तथा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही अन्य लोगों के साथ दोपहर में पहुंचे. मतदान केंद्र पर राजद कार्यकर्ताओं की शिकायत पर प्रत्याशी और अध्यक्ष आग बबूला हो गये. मतदान केंद्र पर पहुंच कर पीठासीन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों से उलझ गये. नोक-झोंक शुरू हो गयी. दोनों तरफ से देख लेने की धमकी दी जाने लगी. इस दौरान कुछ पल के लिए मतदान बाधित हो गया. राजद की तरफ से आरोप लगाया गया कि मतदान केंद्र पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों के साथ दूसरे प्रत्याशी को वोट करने का दबाव बनाया गया. ऐसा नहीं करने पर मतपेटिका को अंदर लेकर जाने की कोशिश की गयी. इस पूरे घटनाक्रम के समय मतदान केंद्र पर वीडियोग्राफी बंद रही. मौजूद वीडियोग्राफर ने अपना कैमरा बंद कर लिया. इसके कारण अधिकारियों और प्रत्याशी के बीच हुुई नोक-झोंक की गतिविधियां रिकॉर्ड नहीं की जा सकी. मौके पर तैनात अधिकारी हथुआ के डीसीएलआर नुरुल एन ने कहा कि राजद प्रत्याशी के द्वारा लगाये गये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है. उनके द्वारा किसी मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया गया.
सदर मतदान केंद्र पर राजद प्रत्याशी व अधिकारी में नोक-झोंक
मतदान केंद्र पर मौजूद अधिकारी पर प्रत्याशी ने लगाये गंभीर आरोप बीच-बचाव के बाद शांत हुआ मामला, शुरू हुई वोटिंग फोटो न. 20 गोपालगंज. सदर प्रखंड के मतदान केंद्र पर मंगलवार को विधान परिषद चुनाव के दौरान यूपीए के प्रत्याशी महंत सत्यदेव दास, राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू तथा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement