थावे. सोमवार को हुई बारिश ने थावे के सभी इलाकों के रोड़ों को जलमग्न कर लोगों एवं विद्यार्थियों के लिये परेशानी बढ़ा दिया है. थावे स्थित सभी पथ पर जल जमाव दिख रहा है. स्टेश रोड मे स्थित स्टेंट बैंक के आगे की सड़क झील में तब्दील हो गयी है. शिव स्थान रोड, जलमग्न हो जाने से नाली का सड़ा हुआ बदबुदार पानी एवं गंदगी सड़क पर तैर रहा हैं ज्ञात हो की इस पथ से हजारों श्रद्धालु मां भवानी के दर्शन के लिये जाते हैं. पंचायत भवन से बाजार को जाने वाली मार्ग पुरी तरह से जल मग्न हो झील में तब्दील हो गयी है. स्थिति सबसे ज्यादा नाजुक बाजार की है. जहां खड़ा होकर सब्जी खरीदना भी दुस्वार हो गया है. पूरे बाजार में गंदगी के अंबार पे सजा हुआ है. रोज इस मार्ग से आने जाने वाले लोग पानी में गी जाते हैं. सबसे ज्यादा पढ़ने आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी होती है. पानी मे गिरने पर उन्हें घर वापस जाना पड़ता है जिससे की पठन-पाठन बाधित हो रहा हैं.
बारिश के पानी से थावे स्टेशन रोड जलमग्न
थावे. सोमवार को हुई बारिश ने थावे के सभी इलाकों के रोड़ों को जलमग्न कर लोगों एवं विद्यार्थियों के लिये परेशानी बढ़ा दिया है. थावे स्थित सभी पथ पर जल जमाव दिख रहा है. स्टेश रोड मे स्थित स्टेंट बैंक के आगे की सड़क झील में तब्दील हो गयी है. शिव स्थान रोड, जलमग्न हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement