Advertisement
बथुआ पंचायत का सचिव पैसा लेकर फरार
मांझा : प्रखंड की बथुआ पंचायत में सरकारी राशि निकाल कर पंचायत सचिव फरार हो गये हैं. प्रखंड के अधिकारी गायब पंचायत सचिव की तलाश में जुटे हुए हैं. गत दो वर्षो से पंचायत सचिव की तलाश ब्लॉक को है. प्रखंड की तरफ से पंचायत सचिव पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी […]
मांझा : प्रखंड की बथुआ पंचायत में सरकारी राशि निकाल कर पंचायत सचिव फरार हो गये हैं. प्रखंड के अधिकारी गायब पंचायत सचिव की तलाश में जुटे हुए हैं. गत दो वर्षो से पंचायत सचिव की तलाश ब्लॉक को है. प्रखंड की तरफ से पंचायत सचिव पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
सूत्रों की माने, तो बथुआ पंचायत के पंचायत सचिव रामज्ञानी के पास कर्णपुरा पंचायत का भी प्रभार था. 13वें वित्त आयोग योजना से कर्णपुरा गांव में नाला निर्माण तथा पीसीसी सडक के लिए राशि आयी थी. इन कार्यो के अभिकर्ता स्वयं पंचायत सचिव थे. उन्होंने राशि की निकासी कर लिया. मगर कार्य नहीं कराया. राशि की निकासी के बाद पंचायत सचिव दो साल से गायब हैं, जिसके कारण लोगों को खास परेशानी हो रही है.
वहीं दूसरी तरफ प्रखंड के प्रतापपुर तथा सिपाहखास पंचायत के वर्ष 13-14 की पेंशन का आवेदन अब तक प्रखंड कार्यलय में जमा नहीं किया गया है. इसके कारण गरीब लोगों को पेंशन योजना की राशि के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है. बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासू का कहना है कि पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है. जल्द ही कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement