गोपालगंज. शहर के पुरानी चौक के रहने वाले सुरेश पांडेय की पत्नी प्रियंका कुमारी ने पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह को साक्ष्य के साथ आवेदन देकर आरोप लगाया कि उसके खाता नं-260 खेसरा नं- 792 पांच धूर जमीन की बैनामा करायी थी.
बाद में भू माफियाओं ने फर्जीवाड़ा कर उसी जमीन को लिखवा लिया तथा हड़पने की नियत से तमाम तरह से कुचक्र रच रहे है. जबरन मेरे जमीन को कब्जाने की फिराक में है. इनका संबंध शहर के बड़े अपराधियों से जुड़ा हुआ है. प्रियंका के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान ने नगर थाने की पुलिस को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया है.