11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति राशि में अवैध वसूली पर छात्रों का हंगामा

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्रवृत्ति राशि में अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र शिक्षकों पर छात्रवृत्ति राशि में 50 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे थे. छात्रों के हंगामे के कारण शिक्षकों को राशि वितरण कार्य रोकना पड़ा. उच्चतर माध्यमिक […]

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बलिवन सागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को छात्रवृत्ति राशि में अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्र शिक्षकों पर छात्रवृत्ति राशि में 50 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा रहे थे. छात्रों के हंगामे के कारण शिक्षकों को राशि वितरण कार्य रोकना पड़ा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दसवीं के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति की राशि वितरण किया जा रहा था. सरकार की ओर से प्रत्येक छात्र को 1750 रुपये आवंटित हुआ था.

लेकिन, विद्यालय के शिक्षक 50 रुपये काट कर 17 सौ रुपये ही दे रहे थे, जिसका विरोध करने पर छात्रों को छात्रवृत्ति लाभ से वंचित रखने की धमकी दी जा रही थी. इससे आक्रोशित छात्रों ने विद्यालय परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया.

काफी देर तक विद्यालय में हंगामा करने के बाद छात्रों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से भी की. उधर, हंगामे की सूचना पर पहुंचे विद्यालय के प्राचार्य ने छात्रों को समझा – बुझा कर शांत कराया. छात्रों की शिकायत पर प्राचार्य ने ली गयी राशि को शिक्षकों से वापस कराया. इस संबंध में प्राचार्य रामदेव प्रसाद ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों द्वारा 50 रुपये छात्रवृत्ति की राशि में लेने का आरोप छात्रों ने लगाया था. इसकी जांच की गयी, तो मामला सही पाया गया. शिक्षकों से तत्काल छात्रों के पैसे को लौटाया गया. हंगामा कर रहे छात्रों में प्रकाश कुमार, प्रिंस कुमार, योगेश कुमार, रितेश कुमार, हेमंत कुमार, राज कुमार आदि छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें