Advertisement
विकलांग युवक के हत्या मामले में एसपी ने की जांच
गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव में महज सौ रुपया मजदूरी की राशि मांगने पर विकलांग युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद पुलिस कप्तान […]
गोपालगंज : थावे थाना क्षेत्र के गोपलामठ गांव में महज सौ रुपया मजदूरी की राशि मांगने पर विकलांग युवक की पीट-पीट कर हत्या के मामले में पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. परिजन और आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी.
पूछताछ के बाद पुलिस कप्तान ने थानेदार हृदयानंद सिंह को निर्देश दिया कि सोमवार तक गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कोर्ट से वारंट लेकर कार्रवाई शुरू करें. पुलिस कप्तान के आदेश के बाद आरोपित शैलेश सिंह, बलिराम सिंह तथा ओम प्रकाश सिंह की तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. रविवार को आधा दर्जन स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को हत्यारोपितों का कोई सुराग नहीं मिला.
ध्यान रहे कि शुक्रवार को थावे थाना क्षेत्र के भुसाव गांव के अमित सिंह ने अपने ट्रैक्टर से शैलेश सिंह के खेत की जुताई की थी. मजदूरी का सौ रुपया मांगने पर उसे पीट-पीट कर मार डाला गया. बचाने गये उसका भाई राजू कुमार को भी चाकू मार कर घायल कर दिया गया था. इस घटना में राजू के बयान पर तीनों को अभियुक्त बनाया गया था. हत्या के बाद अब परिजनों को प्रभावशाली लोगों की तरफ से धमकाया जा रहा है.
हालांकि पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखे हुई है. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सोमवार को वारंट के लिए कोर्ट में प्रे करेगी पुलिस
हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने की छापेमारी
महज सौ रुपया मजदूरी के लिए पीट कर की थी हत्या
प्रभात फॉलोअप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement