गोपालगंज : शुक्रवार को सर्पदंश से युवक की मौत हो गयी. इधर, युवक की मौत से उसके परिजनों में चीत्कार मच गया. बताया गया है कि जादोपुर थाने के नया टोला भठवां के पारस प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र सुनील प्रसाद को तीन बजे सुबह में सांप डस लिया, घटना के बाद परिजन घंटों पीड़ित का झाड़ फूंक कराते रहे. अंतत: जब स्थिति बिगड़ने लगी, तब लोग उसे लेकर अस्पताल चले. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही युवक ने दम तोड़ दिया.
Advertisement
दो माह में सर्पदंश से 24 की गयी जान
गोपालगंज : शुक्रवार को सर्पदंश से युवक की मौत हो गयी. इधर, युवक की मौत से उसके परिजनों में चीत्कार मच गया. बताया गया है कि जादोपुर थाने के नया टोला भठवां के पारस प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र सुनील प्रसाद को तीन बजे सुबह में सांप डस लिया, घटना के बाद परिजन घंटों पीड़ित […]
ऊमस भरी गरमी में लोग सांप डसने की घटना से त्रस्त हैं. विगत दो माह में ढ़ाई सौ से अधिक लोग सर्पदंश के शिकार हुए, इसमें दो दर्जन से अधिक की मौत हो चुकी है. वजह, इलाज का अभाव कहा जाये या जागरूकता की कमी अथवा अंधविश्वास. जिसे विषैले सांप ने डस लिया, अधिकतर की मौत हो गयी. बिरले ही कोई बच पाया है. मई से लेकर अक्तूबर माह तक सांप डसने की घटना चरम पर होती है.
जिला के कुल घटनाओं का 40 फीसदी अकेले दियारे क्षेत्र में होता है.आधुनिक व्यवस्था, ज्ञान विज्ञान की दौर में भी न तो सांप कटी की घटना में कमी आयी और न मौत पर काबू पाया जा सकता है. इस बार भी जिला में सर्पदंश रूपी भय और इससे होनेवाली मौत जारी है. लेकिन, अभी तक न लोगों का सोच बदला और न व्यवस्था बदली.
* डॉक्टर कर देते हैं रेफर
सांप डसने की घटना में अधिकतर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पीड़ित को रेफर कर दिया जाता है. रिस्क लेने के बदले डॉक्टर स्नैक वैक्सिन न होने का बहाना बना डालते हैं और सदर अस्पताल पहुंचते -पहुंचते पीड़ित की मौत हो जाती है.
* झांड़- फूंक के चक्कर में जाती है जान
अधिकतर लोग सर्पदंश की घटना होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र जाने के बजाय झाड़ -फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. जब स्थिति बिगड़ने लगती है, तब वे अस्पताल का रुख करते हैं . तब तक जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और बचाना मुश्किल होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement