गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. शहर के कमला राय महाविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने आगजनी कर कॉलेज को बंद करा दिया.
Advertisement
रिजल्ट में गड़बड़ी पर फूटा आक्रोश
गोपालगंज : जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा जारी स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. शहर के कमला राय महाविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने आगजनी कर कॉलेज को बंद करा दिया. विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र छात्रों ने घंटों प्रदर्शन कर नारेबाजी की. बिहारी छात्र […]
विश्वविद्यालय के खिलाफ उग्र छात्रों ने घंटों प्रदर्शन कर नारेबाजी की. बिहारी छात्र मोरचा के छात्र नेता सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने कॉलेज परिसर में आगजनी कर कामकाज को बाधित कराया. छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी रिजल्ट में 90 फीसदी परीक्षार्थियों को प्रमोटेड किया गया है. रिजल्ट छह माह की देरी से जारी किया गया. वह भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी के साथ. आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक रिजल्ट में सुधार के लिए पुनर्मूल्यांकन नहीं कराया जायेगा. तब तक छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा.
छात्रों के आगजनी और प्रदर्शन के कारण कॉलेज परिसर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही. कॉलेज में मौजूद कर्मचारी आंदोलन की जद से बाहर निकल कर आये. पूरा दिन छात्रों के आंदोलन की जद में कॉलेज परिसर रहा. इस मौके पर प्रिंस कुंवर, मो. बिट्टू, सूरज चौरसिया, सत्यम पांडेय, अजय कुमार, अवधेश कुमार, आलोक कुमार, आकाश आजाद,अजय कुमार, हरेराम कुमार, वकील कुशवाहा, राजेश कुमार, विक्रम कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement