27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से होगी रहमतों की बारिश

रमजान के दूसरे जुमे की नमाज आजपरिवार संग इफ्तार करने में बरकतों में होता इजाफा फोटो न. 4 इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार फोटो न. 5 जुमा की नमाज के लिए तैयार जामा मसजिद गोपालगंज. आज रमजान का दूसरा जुमा है. पहले असरे के दूसरे जुमे पर तमाम मसजिदों में जुमे की नमाज अदा की […]

रमजान के दूसरे जुमे की नमाज आजपरिवार संग इफ्तार करने में बरकतों में होता इजाफा फोटो न. 4 इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार फोटो न. 5 जुमा की नमाज के लिए तैयार जामा मसजिद गोपालगंज. आज रमजान का दूसरा जुमा है. पहले असरे के दूसरे जुमे पर तमाम मसजिदों में जुमे की नमाज अदा की जायेगी. इमाम कासिम फहमी कहते हैं पहले असरे में रहमतों की बारिश होती है. एक रोजे से दस रोजे के अंदर बंदों पर रहमतें बरसती हैं. रोजेदार अल्लाह से जो मांगता है उसके मन की मुरादों को पंख लग जाते हैं. हर लमहा इबादत में गुजरी यह ख्वाहिश हर मोमिन के दिल में रहती है. रमजान मुबारक में कलाम-ए-पाक तरावीह में सुना जा रहा है. रमजान लोगों को बुराइयों से दूर रहना सिखाता है. इस माह की बरकतों की वजह से पूरे माह दिल को सुकून रहता है. कहां-कहां अदा की जायेगी नमाज मसजिद समय जामा मसजिद 1.00 बजे मरकजी मसजिद 1.30 बजे जंगलिया मसजिद 1.00 बजे दरगाह शरीफ 1.00 बजे सरेया मसजिद 1.00 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें