24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए ने एमएलसी चुनाव में झोकी ताकत

गोपालगंज. भीषण गरमी में चुनावी पारा शबाब पर है. एमएलसी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए ताकत झांेक रहा है. पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए सांसद, विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक दिन-रात एक किये हुए हंै. इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ता ने प्रत्याशी के साथ लाक्षवार में […]

गोपालगंज. भीषण गरमी में चुनावी पारा शबाब पर है. एमएलसी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए ताकत झांेक रहा है. पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए सांसद, विधायक से लेकर कार्यकर्ता तक दिन-रात एक किये हुए हंै.

इसी क्रम में बुधवार को भाजपा के कार्यकर्ता ने प्रत्याशी के साथ लाक्षवार में मंटू गिरि मुखिया के दरवाजे पर बैठक की एवं न सिर्फ वोट लेने के लिए रणनीति बनायी, बल्कि वोट देने एवं दिलाने की अपील भी की. बैठक में भाजपा प्रत्याशी आदित्य नारायण पांडेय ने यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से प्रथम वरीयता का वोट देने की गुहार लगायी.

बैठक में सांसद जनक राम, गोपालगंज सदर विधायक सुबास सिंह ने पार्टी के नीतियों को समझाते हुए पांडेय को वोट देने की अपील की. चुनावी कार्यक्रम में जयराम सिंह, सतेंद्र सिंह, मंटू गिरि, सभी मुखिया, बीडीसी सदस्य एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें