गोपालगंज. दबिया से जान मारने का भय दिखा कर मनचला ने महिला से दुष्कर्म किया. उसने जाते समय किसी से कहने पर हत्या करने की धमकी दी है. महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव की महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी हमेशा उस पर बुरी नजर रखता रहा है. छह माह पूर्व भी उसने रास्ते में घेर कर छेड़खानी की थी.
इधर, पंद्रह दिन पूर्व उसके पति किसी काम से बाहर गये थे कि मौका पाकर मनचला पड़ोसी पीछे से दीवार फांद कर घर में घुस गया तथा दबिये से हत्या करने की धमकी देकर रेप किया. उसने डर से किसी को कुछ नहीं बताया. इधर, फिर उसने भय दिखा कर रेप का प्रयास किया. पीडि़ता ने कोर्ट में प्राथमिकी दर्ज करायी है.