23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचड़ा तैयार नहीं, रोपनी मुश्किल

मौसम की मार : गोपालगंज में मंडराने लगी सूखे की साया, किसान परेशान गोपालगंज : आद्रा नक्षत्र दस्तक दे चुका है. इस नक्षत्र में किसान धान की रोपनी करते थे, लेकिन इस बार सब कुछ बदला-बदला है. रोपनी को कौन कहे अभी तक जिले में बिचड़ा गिराने का काम भी पूरा नहीं हुआ है. एक […]

मौसम की मार : गोपालगंज में मंडराने लगी सूखे की साया, किसान परेशान
गोपालगंज : आद्रा नक्षत्र दस्तक दे चुका है. इस नक्षत्र में किसान धान की रोपनी करते थे, लेकिन इस बार सब कुछ बदला-बदला है. रोपनी को कौन कहे अभी तक जिले में बिचड़ा गिराने का काम भी पूरा नहीं हुआ है.
एक तरफ कृषि विभाग जहां लक्ष्य से कोसों दूर है, वहीं जिले में सूखे की काली साया मंडराने लगी है. अभी तक मॉनसून जिले से दूर है और पूर्व मॉनसून बारिश नगण्य रही है. ऐसे में किसान अभी बिचड़ा गिराने की बात ही सोच रहे हैं. जहां धान के बिचड़े गिराये गये हैं, वहां खेतों में झुलस रहे हैं. ऐसे में धान की खेती इस बार सवाल बन गयी है. प्रकृति जहां दगा दे रही है, वहीं सिंचाई के संसाधन ध्वस्त है.
55 फीसदी बीज का हुआ वितरण: खरीफ महोत्सव जिले में दम तोड़ रहा है. कृषि विभाग ने 88 हजार हेक्टेयर धान की खेती करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए श्री विधि एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत अनुदान एवं नि:शुल्क की जानी थी लेकिन अब तक लक्ष्य का 55 फीसदी ही धान का बीज बांटा गया है.
हालांकि बीज वितरण का कार्य जारी है, फिर भी समय पर रोपनी और बिचड़े की तैयारी को लेकर किसानों की चिंता बढ़ने लगी है.
जिले में सूखे की आशंका को देखते हुए प्रशासन तैयारी में जुट गया है. कृषि टास्क फोर्स की बैठक में विभाग ने कृषि वैज्ञानिकों की टीम गठित करने का निर्णय लिया है. यह टीम सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में जाकर किसानों को सूखे से निबटने के उपाय बतायेंगे. नहर विभाग से उन सभी किसानों की सूची मांगी गयी है, जो नहर से लाभान्वित होते रहे हैं. सूचीबद्ध किसानों का कृषि विभाग मोबाइल नंबर एकत्र करेगा. अब नहर में पानी आने की स्थिति की जानकारी किसानों को एसएमएस के जरिये मोबाइल पर दी जायेगी. किसान भी नहर संबंधी शिकायत मोबाइल से भेज सकेंगे.
बीज वितरण जारी है. अभी मॉनसून नहीं आया है. फिर भी किसानों ने पंपसेट से रोपनी एवं बिचड़ा गिराने का काम शुरू कर दिया है. मौसम को देखते हुए विभाग संभावित सूखे की स्थिति से निबटने के लिए भी योजना बना रहा है. डॉ रविंद सिंह, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें