28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ से नाराज शिक्षक आज खोलेंगे मोरचा

-डीइओ की कार्यशैली से डीएम को करायेंगे अवगत – अवैध वसूली पर रोक लगाने की करेंगे मांग -विद्यालय जांच की खोलेंगे राज गोपालगंज. डीइओ की कार्यशैली से नाराज शिक्षक सोमवार को उनके विरोध में मोरचा खोलेंगे. मांझा प्रखंड के शिक्षक डीएम से मिल कर डीइओ अशोक कुमार की कारनामों से अवगत करायेंगे. शनिवार को विद्यालयों […]

-डीइओ की कार्यशैली से डीएम को करायेंगे अवगत – अवैध वसूली पर रोक लगाने की करेंगे मांग -विद्यालय जांच की खोलेंगे राज गोपालगंज. डीइओ की कार्यशैली से नाराज शिक्षक सोमवार को उनके विरोध में मोरचा खोलेंगे. मांझा प्रखंड के शिक्षक डीएम से मिल कर डीइओ अशोक कुमार की कारनामों से अवगत करायेंगे. शनिवार को विद्यालयों की जांच के क्रम में शिक्षकों को बंधुआ मजदूर कह कर अपमानित करने को लेकर शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. शिक्षकों का कहना है कि जांच के क्रम में शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार के साथ – साथ उन्हें अपमानित भी किया जाता है. वहीं, डीइओ के साथ जांच में पहुंचे चालक व सहायक के द्वारा अवैध राशि वसूली की जाती है. जहां चालक के द्वारा चाय और नाश्ते के लिए पैसे की मांग की जाती है, वहीं सहायक तेल-पानी का खर्च मांगने में पीछे नहीं रहते हंै. शिक्षकों का कहना है कि जिले में चार डीपीओ कार्यरत हैं, फिर भी मध्याह्न भोजन योजना का प्रभार डीइओ अपने पास रख कर अवैध राशि की उगाही कर रहे हैं. विद्यालयों की जांच का मात्र एक उद्दश्य अवैध राशि की वसूली है. डीएम जयनारायण झा डीइओ की इस कार्यशैली पर रोक नहीं लगाते, तो उग्र शिक्षक शिक्षा विभाग एवं समाहरणालय में तालाबंदी भी करेंगे. क्या कहते हैं अधिकारीजांच के क्रम में किसी भी शिक्षक को बंधुआ मजदूर एवं बदतमीजी मेरे द्वारा नहीं कही गयी है. शिक्षक बेबुनियाद आरोप लगा रहे हंै. यह आरोप विद्यालय जांच में पायी गयी गड़बडि़यों को छुपाने के लिए लगाया जा रहा है. अशोक कुमार, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें