28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकीलों ने वापस ली हड़ताल

गोपालगंज : पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ चार दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गयी. सोमवार से न्यायालय का कामकाज शुरू हो जायेगा. विधिज्ञ संघ की बैठक में घंटों मंथन करने के बाद शनिवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर ने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव प्रेम […]

गोपालगंज : पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ चार दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल शनिवार को समाप्त हो गयी. सोमवार से न्यायालय का कामकाज शुरू हो जायेगा. विधिज्ञ संघ की बैठक में घंटों मंथन करने के बाद शनिवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर ने की घोषणा की. संघ के अध्यक्ष शैलेश तिवारी, महासचिव प्रेम नाथ मिश्र एवं वरीय अधिवक्ताओं के बातचीत के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया.
ध्यान रहे कि अधिवक्ता मुकेश राय तथा उनके परिजनों को गत 11 जून को सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा किये गये र्दुव्‍यवहार का विरोध करने पर पुलिस के द्वारा की गयी बेरहमी से पिटाई के मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारी को निलंबित करने, दोषी डॉक्टर को निलंबित करने.
अधिवक्ता मुकेश राय एवं राकेश राय के विरुद्ध दर्ज करायी गयी झूठी प्राथमिकी अविलंब समाप्त करने की मांग तथा भविष्य में अधिवक्ता के सम्मान की रक्षा को लेकर आंदोलन 17 जून से शरू हुआ था.
डीएम जय नारायण झा, एसपी अनिल कुमार सिंह, निरीक्षी न्यायाधीश को ज्ञापन सौंप कर अधिवक्ताओं ने मांग पूरा करने की अपील की थी. इस मामले में एसपी के स्तर पर सब इंस्पेक्टर बीके सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया, जबकि डीएम ने डॉ नौशाद तथा डॉ रमेश राम का तबादला कर दिया तो थावे के स्वास्थ्य प्रबंध को सदर अस्पताल का प्रभार सौंपा गया. जिला प्रशासन के स्तर पर कार्रवाई करने के बाद हड़ताल को वापस लेने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें