27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव की तैयारी का डीएम ने की समीक्षा

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों की बैठक कर कड़ा निर्णय लिया गया. चुनाव के लिए गठित कोषांग की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए डीएम जय नारायण झा ने निर्देश दिया कि तैयारियों में किसी तरह की कोताही न हो. अगर किसी तरह की कमी कोषांग के प्रभारी के […]

गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न कोषांगों की बैठक कर कड़ा निर्णय लिया गया. चुनाव के लिए गठित कोषांग की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए डीएम जय नारायण झा ने निर्देश दिया कि तैयारियों में किसी तरह की कोताही न हो. अगर किसी तरह की कमी कोषांग के प्रभारी के द्वारा पायी गयी, तो तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

विधान परिषद चुनाव को निष्पक्ष बनाने के लिए अधिकारियों को टास्क दिया गया. विधान परिषद चुनाव में धन-बल के प्रयोग को ध्यान में रखते हुए एक -एक प्रत्याशी पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है.

प्रशिक्षण कोषांग को निर्देशित किया गया है कि 26,27,29 जून को प्रशिक्षण कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करे, जबकि कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया गया कि सभी चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मियों को ड्यूटी पर लगाने के लिए पत्र निर्गत किया जाये. इसके साथ ही परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध कराएं, ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां प्रमोद कुमार राम, उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित, वरीय उप समाहर्ता शंकर शरण, उप निर्वाची पदाधिकारी शाहजहां, जावेद इकबाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें