गोपालगंज. आंगनबाड़ी केंद्रों के सोशल ऑडिट की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. आगामी 20 जून को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट कराये जाने का निर्देश समाज कल्याण विभाग के द्वारा प्राप्त हुआ है. इसके बाद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार राय के द्वारा सोशल ऑडिट की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए गत 11 एवं 12 जून को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को जिला समन्वयक रवींद्र पाल स्वामी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 20 जून को सोशल ऑडिट कराये जाने को लेकर निर्देश दिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को निर्देश दिया गया है कि अंकेक्षण समिति के समक्ष सभी प्रकार के कागजात एवं अभिलेख मुहैया कराएं. वहीं, महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रभार वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का सोशल ऑडिट कराने में सहयोग प्रदान करंे.
आंगनबाड़ी केंद्रों के सोशल ऑडिट की तैयारी
गोपालगंज. आंगनबाड़ी केंद्रों के सोशल ऑडिट की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. आगामी 20 जून को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोशल ऑडिट कराये जाने का निर्देश समाज कल्याण विभाग के द्वारा प्राप्त हुआ है. इसके बाद जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रजनीश कुमार राय के द्वारा सोशल ऑडिट की तैयारी शुरू कर दी गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement