Advertisement
पांच छात्राओं को बचाने के लिए चालक ने जीप को खाई में कुदाया
कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास हुआ हादसा सासामुसा : कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास यात्रियों से भरी कमांडर जीप के चालक ने पांच छात्राओं की जान बचाने के लिए यात्रियों से भरे वाहन को खायी में पलट दिया. हालांकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि वाहन […]
कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास हुआ हादसा
सासामुसा : कुचायकोट थाने के सासामुसा चीनी मिल के पास यात्रियों से भरी कमांडर जीप के चालक ने पांच छात्राओं की जान बचाने के लिए यात्रियों से भरे वाहन को खायी में पलट दिया.
हालांकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गयी, जबकि वाहन पर सवार 12 यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गये. आसपास में खड़े लोगों ने वाहन से यात्राियों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया. कमांडर जीप सेमरा से गोपालगंज जा रही थी. छात्राओं की झुंड साइकिल से सासामुसा कोचिंग करने के लिए जा रही थी.
चीनी मिल के पास विक्रमा पंडित मोड़ के समीप जीप जैसे ही पहुंचा कि साइकिल सवार पांच छात्राएं अचानक वाहन के सामनेआ गयीं. चालक ने सूझ-बूझ से काम लिया और वाहन को पुल के नीचे खायी में गिरा दिया. घायलों में सेमरा गांव के राकेश प्रसाद, उमेश कुमार, सासामुसा के प्रदीप कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार समेत 12 लोग शामिल हैं. इस हादसे में पकड़ी गांव के योगेंद्र पासी की पुत्री अंजलि कुमारी घायल हो गयी.
उचकागांव : तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से एक बच्च घायल हो गया. घटना मीरगंज-समउर पथ के संग्रामपुर गोपाल गांव की है. बताया जाता है कि एक तेज रफ्तार पिकअप वैन बथुआ बाजार से मीरगंज की तरफ जा रही थी. इसी बीच संग्रामपुर गोपाल गांव के समीप एक छोटा बच्च वैन की चपेट में आ गया.
ठोकर लगने से बच्च उछल कर फेंका गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा घायल बच्चे को इलाज के लिए लाइन बाजार ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को बाहर भेज दिया गया. घायल बच्च फुलवरिया थाने के संग्रामपुर गोपाल गांव के गुड्ड अहमद का लड़का तौसीफ अहमद बताया गया है.
बेालेरो की ठोकर से बाइक सवार जख्मी
फुलवरिया. मीरगंज-भोरे मुख्य मार्ग पर शंकर मोड़ के समीप एक बोलेरो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गणोश डुमर गांव अजय राम के पुत्र विपिन राम का इलाज निजी अस्पताल में हुआ. बोलेरो में सवार दो महिलाएं व दो पुरुषों में से अफजल आलम घायल हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement