28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संकट से किसान हलकान, नहरों में नहीं आया पानी

पानी के अभाव में खरीफ फसलों का बिचड़ा भी गिरा पाना हुआ मुश्किलफोटो-11संवाददाता, बैकुंठपुरजल संकट से किसान परेशान हैं. खरीफ फसलों के बरबाद होने की आशंका है. आसमान से आग बरस रहा है, पोखर व चापाकलों का पानी सूखने लगा है. खेती के लिए नहरों में पानी नहीं छोड़े जा रहे हैं. इससे भविष्य संकट […]

पानी के अभाव में खरीफ फसलों का बिचड़ा भी गिरा पाना हुआ मुश्किलफोटो-11संवाददाता, बैकुंठपुरजल संकट से किसान परेशान हैं. खरीफ फसलों के बरबाद होने की आशंका है. आसमान से आग बरस रहा है, पोखर व चापाकलों का पानी सूखने लगा है. खेती के लिए नहरों में पानी नहीं छोड़े जा रहे हैं. इससे भविष्य संकट में है. खेतों में धूल उड़ रहे हैं. गहरे नहरों में दरारें फट गयी हैं. गन्ने की सिंचाई व खरीफ फसलों की खेती के लिए बिचड़े गिरा पाना मुश्किल है. नियमानुसार 15 मई तक नहरों में पानी छोड़ने का प्रावधान है. लेकिन, जून का दूसरा सप्ताह बीतने तक नहरों में पानी का दर्शन नहीं है. फसलों पर इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. प्रखंड के परसौनी-कटेया नहर, बनकटी- हकाम, देवकुली 53, आरडी नहर, मुुंजा-जगदीशपुर नहर, दिघवा-गम्हारी सहित कई नहरों व वितरणी शाखाओं में अब तक पानी नहीं आने से चिंतित किसान सिर पकड़े आसमान झांक कर बादलों का इंतजार कर रहे है. जल समस्या के कारण अपनी बरबादी पर चिंतित किसान न तो गन्ने का पटवन कर पा रहे हैं, न खरीफ फसल के अगली तैयारी कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें