28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीनों को आवास के लिए जमीन देगा प्रशासन

गोपालगंज : भूमिहीनों को आवास के लिए जमीन मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से सरकार ने अभियान बसेरा कार्यक्रम चलाया है. इस अभियान के तहत वैसे लोगों को चिह्न्ति किया गया है, जिसके पास घर बनाने तक के लिए जमीन नहीं है, वैसे सभी लोगों को घर बनाने के लिए अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत […]

गोपालगंज : भूमिहीनों को आवास के लिए जमीन मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से सरकार ने अभियान बसेरा कार्यक्रम चलाया है. इस अभियान के तहत वैसे लोगों को चिह्न्ति किया गया है, जिसके पास घर बनाने तक के लिए जमीन नहीं है, वैसे सभी लोगों को घर बनाने के लिए अभियान बसेरा कार्यक्रम के तहत जमीन मुहैया करायी जानी है.
जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंडवार भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया. जिसमें सभी प्रखंडों के भूमिहीन परिवारों की आंकड़ा तैयार किया गया.
साथ ही वैसे लोगों को जमीन मुहैया कराये जाने का कार्य अंचल पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है. भूमिहीनों को जमीन कराये जाने को लेकर अपर समाहर्ता जय नारायण झा ने अंचल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही सभी भूमिहीनों को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अभियान बसेरा कार्यक्रम में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया की कार्य में तेजी लाएं. इस बैठक में सभी अंचल पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें