29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरने लगा जल स्तर बंद होने लगे चापाकल

गोपालगंज : भीषण गरमी में गिरते जल स्तर और लगातार सूख रहे चापाकल से पेयजल संकट उत्पन्न होने के आसार बढ़ गये हैं. विगत एक पखवारे से तापमान बढ़ने का क्रम लगातार जारी है. वहीं, पीएचइडी इस समस्या से बेपरवाह है. यदि हालात यू ही बना रहा, तो इस बार जिला पेयजल संकट से जूझना […]

गोपालगंज : भीषण गरमी में गिरते जल स्तर और लगातार सूख रहे चापाकल से पेयजल संकट उत्पन्न होने के आसार बढ़ गये हैं. विगत एक पखवारे से तापमान बढ़ने का क्रम लगातार जारी है.

वहीं, पीएचइडी इस समस्या से बेपरवाह है. यदि हालात यू ही बना रहा, तो इस बार जिला पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा. जिले में सरकारी चापाकलों की स्थिति बदतर है. विभाग 21 फीसदी चापाकल खराब होने की बात कह रहा है, जबकि यहां 40 फीसदी चापाकल खराब पड़े हैं. यही हाल पाइपलाइन का है. 24 में से जिले में चार पाइपलाइन खराब है.

जगह बिना 1466 चापाकल नहीं गाड़े गये : पुराने चापाकल खराब होते चले गये और नया चापाकल जिले में लगाने के लिए स्थल ही नहीं मिला. 1466 चापाकल के सामान जहां-तहां जंग खा रहे हैं और जिलावासी प्यास बुझाने के लिए बेचैन हैं. दरअसल विधायकों ने इन चापाकलों को लगाने के लिए स्थल का चयन ही नहीं किया है. फिलहाल आदर्श आचार संहिता में इस कार्य पर रोक लग गया है.

संवेदकों की मनमानी भी पड़ी भारी : विभाग से दो कदम आगे संवेदक हैं. इन्हें चापाकल लगाने का टेंडर तो मिल गया. लेकिन 2012-13 का चापाकल अब तक संवेदक नहीं लगा पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें