23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से मर रहे मुरगे, चिकेन की कीमत बढ़ी

-बिक्री मंे आयी गिरावट फोटो नं-16,17संवाददाता, गोपालगंजभीषण गरमी से मुरगे की मौत हो रही है. इस कारण चिकेन की कीमत काफी बढ़ गयी है. गरमी के कारण न सिर्फ मुरगों का ग्रोथ रेट कम हुआ है, बल्कि प्रत्येक पॉल्ट्री फार्म में 20 से 25 फीसदी मुरगों की मौत हो चुकी है और यह सिलसिला लगातार […]

-बिक्री मंे आयी गिरावट फोटो नं-16,17संवाददाता, गोपालगंजभीषण गरमी से मुरगे की मौत हो रही है. इस कारण चिकेन की कीमत काफी बढ़ गयी है. गरमी के कारण न सिर्फ मुरगों का ग्रोथ रेट कम हुआ है, बल्कि प्रत्येक पॉल्ट्री फार्म में 20 से 25 फीसदी मुरगों की मौत हो चुकी है और यह सिलसिला लगातार जारी है. दो माह पहले जहां चिकेन 110 रुपये किलो बिकता था, वही अब 170-180 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. वहीं, देशी मुरगों की कीमत में डेढ़ सौ प्रति किलो बिक रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी में पॉल्ट्री फार्म वालों को हैं. गरमी ने मुरगा व्यवसाय को घाटे का सौदा बना दिया है. क्या कहते हैं दुकानदार कीमत बढ़ने से बिक्री घटी है. पहले मैं प्रतिदिन एक क्विंटल मुरगा बेचता था, अब यह बिक्री 40 केजी पर सिमट गया है. उत्पादन कम होने और कीमत बढ़ने से बिक्री घट गयी हैं. फोटो नं-16 ए तौफिक जमाल, दुकानदारगरमी से मुरगा मर रहे हैं. इनका उत्पादन कम हुआ है. बिक्री एक चौथाई से भी कम हो गयी है. ऐसे में हम सभी चिकेन विक्रेता परेशान हैं. ऐसा इस मौसम में पहली बार हो रहा है. फोटो नं-16बी इम्तेयाज अली, दुकानदारएक नजर में चिकेन की कीमत वर्तमान कीमत दो माह पूर्व की कीमत देशी मुरगा – 350-450 रुपये / किलो 200-250 रुपये प्रतिकिलोसाधारण मुरगा- 170-180 रुपये / किलो 100-110 रुपये प्रतिकिलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें