22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा

रूपन छपा -अहिरौली मुख्य पथ को किया जामसांसद और विधायक के खिलाफ की नारेबाजीफोटो-16 सासामुसा. सड़क के लिए इलाके भर के ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने रूपन छपा -अहिरौली मुख्य पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण दोपहर तक सड़क पर आवाजाही ठप हो गयी. ग्रामीणों का आरोप था […]

रूपन छपा -अहिरौली मुख्य पथ को किया जामसांसद और विधायक के खिलाफ की नारेबाजीफोटो-16 सासामुसा. सड़क के लिए इलाके भर के ग्रामीण सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों ने रूपन छपा -अहिरौली मुख्य पथ को जाम कर जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण दोपहर तक सड़क पर आवाजाही ठप हो गयी. ग्रामीणों का आरोप था कि पिछले 30 वर्ष पहले अहिरौली दान से रूपनछाप तक छह किलोमीटर तक सड़क का ईंटीकरण किया गया. आज तक न तो इसे पीसीसी किया गया और न ही पीच बनाया गया.यह सड़क सिपाया खास रूपरछाप, कला मटिहिनिया, टाड़पर, भसही, विशंभरपुर समेत एक दर्जन गांवों का संपर्क मार्ग है. इस सड़क को बनाने के लिए विधायक से लेकर एमपी तक से आग्रह किया जा चुका है. आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ, सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा. ग्रामीणों की हंगामा की खबर पर पहुंचे पंचायत के मुखिया लव नारायण सिंह ने काफी मुश्किल से ग्रामीणों को समझा कर सड़क निर्माण कराने की आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया. इस आंदोलन का नेतृत्व चिरकुट राय, सुनपती देवी, सुनरदेवी सिंह, रामनाथ राय, कैलसिया देवी आदि ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें