23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फसल क्षति के मुआवजे के लिए 7.5 करोड़ मिले

गोपालगंज : बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि से हुई फसलों की क्षति की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा की दूसरी किस्त 7.50 करोड़ रुपये जिले के 12 प्रखंडों के लिए आवंटित किया गया है. इससे किसानों को मुआवजा मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. अब तक किसानों को मुआवजा के लिए 21.99 करोड़ […]

गोपालगंज : बेमौसम बारिश, ओला वृष्टि से हुई फसलों की क्षति की भरपाई के लिए किसानों को मुआवजा की दूसरी किस्त 7.50 करोड़ रुपये जिले के 12 प्रखंडों के लिए आवंटित किया गया है. इससे किसानों को मुआवजा मिलने का रास्ता भी साफ हो गया है. अब तक किसानों को मुआवजा के लिए 21.99 करोड़ का आवंटन प्रखंडों को दिया जा चुका है. साथ ही 15 जून के पहले किसानों के खाते में फसल की क्षति की राशि भेजने का निर्देश दिया गया है.
15 जून को पूरा रिकार्ड डीएम ने तलब किया है. बता दे कि रबी की बोआई के बाद से ही प्राकृतिक आपदा ने इस जिले के किसानों की कमर तोड़ दी है. इस बीच क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को उनके खेतों के अनुरूप फसल क्षति पूर्तिदेने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा है कि पारदर्शी तरीके से किसानों को मुआवजा का वितरण किया जाये.
सदमे में दो किसानों की हो चुकी है मौत : बेमौसम बारिश से नुकसान होने के कारण दो किसानों को सदमा लगा, जिससे उनकी मौत हो गयी. इसे जिला प्रशासन ने मुआवजा देने से इनकार कर दिया है.
कारण स्पष्ट है कि किसान का पोस्टमार्टम नहीं हुआ. कटेया प्रखंड के खुरहुरिया गांव के निवासी रामाधार साह तथा कुचायकोट प्रखंड के बंगरा गांव के ददन तिवारी की मौत गेहूं की कटनी के दौरान सदमा लगने के कारण हो गया था.
किसानों के खेतों का नहीं हुआ सत्यापन : फसल क्षति पूर्ति के लिए प्रखंड स्तर पर कैंप लगा कर किसानों से दावा पत्र लिया गया, जिसमें कई किसानों ने सड़क और नहर की जमीन पर गेहूं की फसल क्षति होने का दावा किया था. आठ मई को जिले भर की पंचायत राहत निगरानी कमेटी की बैठक कर दावा पत्रों की जांच कर पारित करते हुए पंचायत ने फसल क्षति पूर्ति के लिए अंचल कार्यालय को सौंप दिया.
जब अंचल को दावा पत्र मिला, तो डीएम का आदेश बता कर बिना भौतिक सत्यापन किये अधिकतर प्रखंडों ने कार्यालय में बैठ कर मनमाने तरीके से किसानों के रकबा को घटा दिया. नतीजा यह हुआ कि जिस किसान का एक हेक्टेयर गेहूं की फसल की क्षति हुई थी, उन्हें महज एक हजार रुपये मुआवजा तय किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें