गोपालगंज: ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बंगाल से लाकर आधा दर्जन युवतियों को गायब कर दिया गया. युवतियों को देश के बड़े शहरों में ले जाकर चकला घरों में बेचने की बात सामने आते ही पुलिस अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. महीनों से युवतियों की कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके परिजनों ने बंगाल पुलिस से सहयोग की अपील की है. बंगाल पुलिस ने युवतियों की पुरी जानकारी भेजते हुए गोपालगंज पुलिस से कार्रवाई का अनुरोध किया है. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने डीएसपी मुख्यालय नरेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया है.
पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल के नागपाड़ा जिले की छह लड़कियों को दो ऑर्केस्ट्रा संचालकों ने अपने यहां काम देने के नाम पर बुलाया था. युवतियों को बाद में ले जाकर बड़े शहरों में बेच दिया गया. बंगाल पुलिस ने बेंगलुरु में छापेमारी कर दो तथा दिल्ली से एक युवती को बरामद किया है. तीन युवतियां अब भी लापता हैं.