23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन उपद्रव . फोकानिया के छात्रों ने किया हंगामा

कुरसी, बेंच और खिड़कियों को तोड़ाआखिरी दिन की परीक्षा में हुआ कदाचारबैठक के कारण अधिकारियों को नहीं मिला जांच का मौका फोटो-17,18संवाददाता, गोपालगंजशहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मौलवी और फोकानिया की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्ति के साथ ही कुछ छात्रों ने केंद्र पर उपद्रव किया. कुरसी, बेंच तथा खिड़कियों […]

कुरसी, बेंच और खिड़कियों को तोड़ाआखिरी दिन की परीक्षा में हुआ कदाचारबैठक के कारण अधिकारियों को नहीं मिला जांच का मौका फोटो-17,18संवाददाता, गोपालगंजशहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय में मौलवी और फोकानिया की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्ति के साथ ही कुछ छात्रों ने केंद्र पर उपद्रव किया. कुरसी, बेंच तथा खिड़कियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालांकि केंद्राधीक्षक और मौजूद मजिस्ट्रेट ने उन्हें भगा कर बड़े पैमाने पर होनेवाली तोड़फोड़ की घटना से रोक लिया. हालांकि बुधवार को अंतिम दिन होने के कारण परीक्षा में जम कर कदाचार हुआ. यहां तक कि बेेंच पर रख कर नकल की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां तथा अन्य अधिकारी डीएम के साथ बैठक में उलझे रह गये. इसके कारण परीक्षा केंद्र की जांच नहीं हो पायी. अंतिम दिन होने के कारण केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट और वीक्षकों ने भी कदाचार की खुली छूट दे रखी थी. परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षार्थी पूरे आक्रोश में थे. नकल करने से रोकने पर किसी भी हद को पार कर सकते थे. परीक्षार्थियों की उग्रता को देख केंद्र पर वीक्षक से लेकर केंद्राधीक्षक तक लाचार बने रहे. इस परीक्षा में दो दर्जन अंडरएज परीक्षार्थियों ने जम कर कदाचार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें