दो साल के कार्यों का हिसाब दें नीतीशकिसानों को नहीं मिला फसल क्षति अनुदानफोटो-12संवाददाता, गोपालगंजबिहार की नीतीश सरकार स्विच ऑफ मोड में चली गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार का एक वर्ष पूरा होने के साथ ही विकास की गति तेज देख बिहार की नीतीश सरकार स्विच ऑफ मोड में चली गयी है. उन्होंने कहा कि 16 जून को नीतीश सरकार दो वर्ष पूरा कर रही है. उन्हें जनता के समक्ष दो वर्षों के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. वे बताएं कि दो वर्षों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, सिंचाई और रोजगार के क्षेत्र में जनता को क्या मिला. उन्होंने कहा कि जहां बिहार की विकास दर दो साल पूर्व 12.5 प्रतिशत थी, वहीं वर्तमान में विकास दर घट कर सात प्रतिशत हो गयी है. लोकसभा चुनाव से पूर्व नीतीश कुमार नमो की हवा को ब्लोवर की हवा कहा करते थे. लेकिन, एक साल पूरा होते ही देश में भ्रष्टाचार, महंगाई, रिश्वतखोरी व दलाली पर अंकुश लगी है. बिहार के विकास के लिए एक लाख करोड़ से अधिक की राशि उपबंध की गयी है. वहीं, योजनाओं को पूरा कराने का काम केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है. इस मौके पर सदर विधायक सुबास सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, आदित्य नारायण पांडेय, उमेश प्रधान, राजू चौबे, दुर्गा राय, चंद्र मोहन पांडेय, अनूप श्रीवास्तव, मनीष किशोर नारायण आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नीतीश सरकार स्विच ऑफ मोड में : मंगल पांडेय
दो साल के कार्यों का हिसाब दें नीतीशकिसानों को नहीं मिला फसल क्षति अनुदानफोटो-12संवाददाता, गोपालगंजबिहार की नीतीश सरकार स्विच ऑफ मोड में चली गयी है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार का एक वर्ष पूरा होने के साथ ही विकास की गति तेज देख बिहार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement