तेज धूप व ऊमस से लोग बेहालफोटो-9गोपालगंज. अगर आप बेरहम गरमी से रहम की उम्मीद लगाये बैठे हैं, तो भूल जाइए. अभी पारा और भी उछाल मारेगा. इस गरमी में अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. बुधवार को गोपालगंज शहर सबसे गरम रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार की सुबह तेज धूप की मार ने लोगों को बेहाल कर दिया. दोपहर में गरम हवा चली. रात का तापमान 30.6 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि जून के पहले सप्ताह में गोपालगंज का अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक जा सकता है.दो जून को बूंदाबांदी की संभावनामौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि देश के कई हिस्सों में फिर से पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. पूवोत्तर राज्यों पर बन रहे विक्षोभ का असर मौसम पर पड़ेगा. इससे दो जून को बूंदाबांदी व आंधी चलने की उम्मीद है. मौसम में फिर बदलाव आ सकता है. उस बारिश के बाद फिर तापमान आग उगलने को तैयार है. देरी से आयेगा मॉनसूनइस साल उत्तर भारत में मॉनसून देरी से आयेगा. सामान्य तौर पर गोपालगंज में प्री मॉनसून 20 जून तक आता है, लेकिन इस साल 30 जून तक मॉनसून का असर होगा, जबकि मॉनसून 15 जुलाई तक आने की उम्मीद है. इस बार मॉनसून कमजोर रहेगा. कुल बारिश की 15-20 फीसदी कम बारिश होगी. दिन भर बिजली ने किया बेहालपारा आंख दिखाता रहा और बिजली दिन भर लुका-छिपी का खेल खेलती रही. जबरदस्त तपिश और ऊमस के बीच एसी, कूलर, पंखे थमे रहे. ओवरलोड होने की वजह से व्यवस्था गड़बड़ा गयी. इसके चलते सुबह से रात तक पूरे शहर में रोस्टिंग होती रही. लोकल फॉल्ट के कारण सबसे अधिक परेशानी दिखी.
BREAKING NEWS
बेरहम गरमी से न करें रहम की उम्मीद
तेज धूप व ऊमस से लोग बेहालफोटो-9गोपालगंज. अगर आप बेरहम गरमी से रहम की उम्मीद लगाये बैठे हैं, तो भूल जाइए. अभी पारा और भी उछाल मारेगा. इस गरमी में अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. बुधवार को गोपालगंज शहर सबसे गरम रहा. यहां अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया. बुधवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement